Bhushan Sharan Singh: दबदबा बचा या नहीं...पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं, PM मोदी ने खत्म किया देश का श्राप
Advertisement
trendingNow12052849

Bhushan Sharan Singh: दबदबा बचा या नहीं...पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं, PM मोदी ने खत्म किया देश का श्राप

Barabanki news:  बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मोदी कलियुग में त्रेतायुग लेकर आये हैं. पीएम मोदी ने कलियुग और त्रेतायुग के बीच का गैप समाप्त कर दिया गया है. आज घर-घर राम आ रहे हैं. पीएम मोदी ने एक श्राप खत्म कर दिया है.

Bhushan Sharan Singh: दबदबा बचा या नहीं...पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं, PM मोदी ने खत्म किया देश का श्राप

Bhushan Sharan Singh News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की छवि एक दबंग नेता की है. बेबाक बयानबाजी और अपनी छवि को लेकर बीते कुछ समय से मुसीबतों में घिरे बृजभूषण सिंह ने मानो फिलहाल सुर्खियों से दूर रहने का मन बना लिया है. हाल ही में 'दबदबा था और रहेगा' बोलकर परेशानी बढ़ा लेने वाले बृजभूषण शरण सिंह से जब वही 'दबदबे' वाला सवाल रिपीट किया तो उन्होंने कहा कि कुश्ती से अब उनका कोई लेना-देना नहीं रह गया है. मीडिया के सवाल को इस तरह बाईपास करते हुए सिंह देश के दूसरे मुद्दों और सवालों पर बोलने लगे.

दबदबा बचा या नहीं पर तोड़ी चुप्पी...

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी पहुंचे. 'दबदबा बचा या नहीं' इस सवाल का जवाब देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. कुश्ती संघ के सस्पेंड होने के बाद दबदबा कायम होने के सवाल पर MP बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'संजय सिंह चुने हुए अध्यक्ष हैं. उनको कोई नहीं हटा सकता. मैं कुश्ती की राजनीति से हट चुका हूं. मेरा अब कुश्ती से कोई लेना देना नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव हुआ है. नई फेडरेशन बनी है. उस फेडरेशन को हटाने का किसी को अधिकार नहीं है. वह फेडरेशन आज भी अपना काम कर रही है.'

बाराबंकी में बृजभूषण की राम धुन

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मोदी कलियुग में त्रेतायुग लेकर आये हैं. पीएम मोदी ने कलियुग और त्रेतायुग के बीच का गैप समाप्त कर दिया गया है. आज घर-घर राम आ रहे हैं. आज पूरे देश में केवल भगवान श्रीराम और राम मंदिर की चर्चा हो रही है. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन पर पूरे देशभर में घर-घर दीपावली मनाई जाएगी. वहीं पीएम मोदी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सिरे के खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के नाम पर ही पूरे देश में भाजपा चुनाव लड़ती है. मोदी ही एजेंडा हैं. इसलिये उन्हें ऐसा नहीं लगता कि पीएम मोदी अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज देश में कोई भी ऐसा नेता नहीं है, जिसकी चुनावी नैया बिना मोदी का नाम लिये पार हो जाए.

अखिलेश-राहुल छात्र नेता जैसे: बृजभूषण शरण सिंह

कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में बुलाये जाने को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो पहले कहते थे कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. उन्होंने कहा कि जिस विपक्ष ने कदम-कदम पर मंदिर बनने में रोड़े खड़े किये. उन्हें अयोध्या में कतई नहीं बुलाना चाहिये. वहीं अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दोनों छात्र नेताओं की तरह व्यवहार करते हैं.

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news