कौन हैं इसरो के नए चीफ, 14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह लेंगे वी नारायणन
Advertisement
trendingNow12592164

कौन हैं इसरो के नए चीफ, 14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह लेंगे वी नारायणन

ISRO V Narayana: देर रात इसरो के नए प्रमुख का ऐलान हो गया है. नए अध्यक्ष के तौर पर वी नारायण का ऐलान किया गया है. वह 14 जनवरी को इसरो के मौजूदा प्रमुख एस. सोमनाथ की जगह लेंगे.

कौन हैं इसरो के नए चीफ,  14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह लेंगे वी नारायणन

ISRO Chief: मंगलवार को देर रात वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का अगला अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वह 14 जनवरी को इसरो के मौजूदा प्रमुख एस. सोमनाथ की जगह लेंगे. इसरो के एक मशहूर वैज्ञानिक नारायणन वर्तमान में केरल के वलियामाला में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में लगभग चार दशकों के अनुभव के साथ नारायणन ने इसरो में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है,'मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 14 जनवरी 2025 से दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष के रूप में वी नारायणन, निदेशक, लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर, वलियमाला की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.'

वे रॉकेट और स्पेस क्राफ्ट प्रोपल्शन एक्सपर्ट हैं और 1984 में इसरो में शामिल हुए और एलपीएससी के डायरेक्टर बनने से पहले अलग-अलग पदों पर काम किया. लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर, जिसके चीफ नारायणन हैं, लॉन्च वाहनों के लिए लिक्विड, सेमी-क्रायोजेनिक और क्रायोजेनिक प्रोपल्शन चरणों, उपग्रहों के लिए रासायनिक और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम, लॉन्च वाहनों के लिए नियंत्रण प्रणाली और अंतरिक्ष प्रणालियों की स्वास्थ्य निगरानी के लिए ट्रांसड्यूसर विकास के विकास में लगा हुआ है.

वह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट काउंसिल-स्पेस ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (पीएमसी-एसटीएस) के अध्यक्ष भी हैं, जो सभी लॉन्च वाहन परियोजनाओं और कार्यक्रमों में फैसले लेने वाली संस्था है और भारत के नियोजित मानव अंतरिक्ष यान मिशन गगनयान के लिए राष्ट्रीय स्तर के मानव रेटेड प्रमाणन बोर्ड (एचआरसीबी) के अध्यक्ष हैं. प्रारंभिक चरण के दौरान उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में साउंडिंग रॉकेट और संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (एएसएलवी) और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के ठोस प्रणोदन क्षेत्र में काम किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news