Delhi Floods News: बाढ़ के बाद आएगी एक और मुसीबत! आफत में पड़ेंगी हजारों जानें, कैसे निपटेगी दिल्ली?
Advertisement
trendingNow11781276

Delhi Floods News: बाढ़ के बाद आएगी एक और मुसीबत! आफत में पड़ेंगी हजारों जानें, कैसे निपटेगी दिल्ली?

Yamuna Water Level: पिछले चार दिनों से दिल्ली मानो डूब रही हो. जलस्तर में मामूली गिरावट के बीच दिल्ली को महामारी का खतरा भी सता रहा है. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सेना और NDRF की टीम दिन रात एक किए हुए है लेकिन अभी दिल्ली की तस्वीरें क्या कहती हैं?

फाइल फोटो

Delhi Floods News: बाढ़ की मार झेल रही देश की राजधानी दिल्ली से मन को विचलित करने वाली हजारों तस्वीरें रोज आ रही हैं. कहा जाता है कि यमुना पहले लालकिले की दीवारों से सट कर बहती थी. आज एक बार फिर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आने के बाद लालकिला पानी-पानी हो गया है. हालत ये हो गई है कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी रिंग रोड के एक हिस्से को लील चुका है, जबकि ये सड़क सैलाब का रूप ले चुकी है. बापू की समाधि राजघाट पर के बाहर भी पानी लबालब भरा हुआ है. हालात का जायजा खुद LG वी. के. सक्सेना ले रहे हैं. कुछ यही हाल शांतिवन के भीतर का भी है जहां अंदर तक पानी घुस आया है.

जलमग्न हुई राजधानी दिल्ली

यमुना के पानी से सिविल लाइन के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. ऐसा लगता है मानो यहां इंसानों की बस्ती नहीं बल्की झील का कोई किनारा है. दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास बनी बुद्धा मार्केट यानी मोनेस्ट्री मार्केट में भी दुकादनारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. यहां पानी दुकानों के अंदर तक घुस आया है. मार्केट बंद पड़ी है. वहीं निगमबोध घाट के हालात भी कुछ अच्छे नहीं दिखते हैं. दिल्ली से सटे नोएडा के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. NDRF की टीम ने आज भी कई लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है.fallback

सेना और NDRF से संभाला मोर्चा

दिल्ली की हालत ये है कि अब सेना को मोर्चा संभालने आना पड़ा है. NDRF की टीम और सेना के जवान मिल कर दिल्ली को डूबने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं और लोगों को सुरक्षित जगह लेजाने की कोशिश में जुटे हैं. जहां एक ओर दिल्ली में बाढ़ आ जाने से हालत गंभीर बने हुए हैं वहीं कुछ लोगों के लिए जलभराव वाले इलाके पिकनीक स्पॉट बन गए हैं. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर लोग नहाते हुए नजर आए तो कुछ लोग सेल्फी लेते हुए.fallback

जलस्तर में हो रही गिरावट

दिल्ली में जलस्तर तो खतरे के निशान से नीचे उतरना तो शुरू हुआ है लेकिन दिल्ली के हालत इतनी बिगड़ चुकी हैं कि आने वाले दिनो में महामारी का खतरा भी मंडराने लगा है. दिल्ली नगर निगम अब बीमारी के खतरों को देखते हुए जगह-जगह फॉकिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि हथनीकुंड बैराज दो कनाल को केटर करती है, उसमें होल्डिंग कैपेसिटी ज्यादा नहीं है पानी नीचे जा रहा है, ऊपर रीच में रेन की आशंका नहीं है, 11 बजे जलस्तक की 207.43 रीडिंग थी रात में यह 206.72 हो जाएगी. 1 घंटे में 5 cm कम हो रहा है. कल तक स्थिति बेहतर हो जाएगी.fallback

दिल्ली में सियासत का सैलाब

पानी तो कम हो जाएगा लेकिन महामारी से निपटने के लिए बेहतर प्लानिंग की जरूरत होगी. इस बीच कई इलाकों से पानी नीचे उतरना भी शुरू हुआ है. एक तरफ दिल्ली में बाढ़ का पानी घुस आया है. वहीं राज्य सरकारों और नेताओं के बयानों की बाढ़ आ गई है. चिट्ठीबाजी भी शुरू हो गई है, सियासत का सैलाब राजनीतिक के गलियारों में तेजी से बह रहा है.fallback

डूबती दिल्ली पर दिल्ली के मंत्री नाराज हैं

आपको बता दें कि हरियाणा के हथिनी कुंड से एक बार फिर पानी छोड़ा गया. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पानी फेरते हुए पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि आज प्रदेश में सरकार आप की, दिल्ली जल बोर्ड आपका, MCD आपका इसके बाद भी दोषारोपण दूसरों पर, ऐसा क्यों? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हथिनीकुंड से छोड़े जाने वाले पानी पर गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी तक लिख दी. वहीं हरियाणा सरकार ने भी दिल्ली सरकार पर पलटवार किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की आदत में शामिल है कि दूसरों पर आरोप लगाओ. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली डुबाने का काम किया है.

हिमाचल में भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने बयान दिया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. कल तक 4000 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. उद्योग के क्षेत्र में 300 करोड़ का नुकसान हुआ है. बड़े पैमाने पर तबाही हुई है और हम इसे बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 15-17 जुलाई तक हिमाचल के कई इलाकों में भारी देखने को मिल सकती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news