कोरोना के गंभीर मरीजों को योग ने इतने दिनों में कर दिया ठीक, IIT Delhi की रिसर्च में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow11350351

कोरोना के गंभीर मरीजों को योग ने इतने दिनों में कर दिया ठीक, IIT Delhi की रिसर्च में हुआ खुलासा

Research on Yoga: IIT दिल्ली ने हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ मिलकर यह नई स्टडी की है. यह स्टडी 30 गंभीर रूप से बीमार मरीजों पर की गई. इसके नतीजे योग के फायदों को एक बार फिर साबित कर रहे हैं.

कोरोना के गंभीर मरीजों को योग ने इतने दिनों में कर दिया ठीक, IIT Delhi की रिसर्च में हुआ खुलासा

New Research on Yoga: योग और आयुर्वेद की मदद से कोरोना के ऐसे मरीज भी ठीक हो सके जो गंभीर रूप से बीमार हो गए थे.  IIT दिल्ली ने हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ मिलकर यह नई स्टडी की है. यह स्टडी 30 गंभीर रूप से बीमार मरीजों पर की गई. इसके नतीजे योग के फायदों को एक बार फिर साबित कर रहे हैं. 

कई बीमारियों से ग्रस्त थे लोग

इन सभी 30 मरीजों को कोरोना के साथ-साथ डायबिटीज, किडनी का बीमारी, दिल की बीमारी जैसी कोई न कोई परेशानी थी. इनमें से ज्यादातर की उम्र 60 वर्ष के ऊपर थी. इन सभी मरीजों को एलोपैथी के इलाज के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाएं और हर मरीज के हिसाब से अलग अलग योग क्रिया बताई गई. 

मरीजों ने किए इतने योग

इन मरीजों को पैरासिटामोल और कुछ एलोपैथी सप्लिमेंट्स दिए गए. साथ ही आयुर्वेदिक दवाएं भी बताई गईं. इसके अलावा इन मरीजों ने योग क्रिया (अलग अलग सभी के हिसाब से) और प्राणायाम किया.

9 दिनों में योग से मिला फायदा

स्टडी के दौरान पाया गया कि 90% मरीजों को 9 दिन में ही फायदा हो गया. इनमें से 30 में से 6 मरीजों का ऑक्सीजन का स्तर 95 से नीचे था. उन्हें मकरासन और शिथिलासन योग से फायदा हुआ. किसी को भी थेरेपी से कोई नुकसान नहीं हुआ. इस स्टडी को Journal of Traditional Medicine में छापा गया है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news