Anurag Thakur Attack Rahul Gandhi: 'वो पहले वायनाड तो जीत लें...', राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का अटैक, पहलवानों के प्रदर्शन पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11722065

Anurag Thakur Attack Rahul Gandhi: 'वो पहले वायनाड तो जीत लें...', राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का अटैक, पहलवानों के प्रदर्शन पर कही ये बात

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई मुद्दों को लेकर बात की.

Anurag Thakur Attack Rahul Gandhi: 'वो पहले वायनाड तो जीत लें...', राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का अटैक, पहलवानों के प्रदर्शन पर कही ये बात

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई मुद्दों को लेकर बात की. राहुल गांधी के 2024 जीतने वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार बोले- पहले राहुल गांधी वायनाड तो जीत लें. जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी के साथ 2024 में विपक्ष एकजुट होगा? इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन लोगों के अपने ही बयान मेल नहीं खाते. भारत की जनता बेहद समझदार है. जनता को इन पर भरोसा नहीं है. वह गठबंधन और ठगबंधन का फर्क जानती है. 

अनुराग ठाकुर ने यह बयान ऐसे मौके पर दिया है, जब नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं. केंद्रीय मंत्री जहां इन 9 साल में सरकार के काम गिनवा रहे हैं, वहीं विपक्षी दल लगातार कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन 9 साल में 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए. 12 करोड़ शौचालय बनाए गए. 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को मुफ्त चूल्हा दिया गया. पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और भव्य राम मंदिर का निर्माण भी इसी दौरान हुआ.

चीन के बहाने राहुल पर हमला

 चीन का हवाला देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चीन से पैसा लिया. राहुल गांधी चीन के अधिकारियों से बंद कमरे में मुलाकात कर रहे थे. अनुराग ठाकुर ने कहा, 2014 से पहले कांग्रेस राज में 2जी घोटाला, कोयला घोटाला और न जाने कितने स्कैम्स हुआ करते थे. लोगों की सरकार और नेताओं से उस वक्त उम्मीदें खत्म हो गई थीं. 

नई संसद का बहिष्कार करने पर बोले ठाकुर

राहुल की संसद सदस्यता जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता को अपने बयान के लिए ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए थी. पिछड़ों से माफी नहीं मांगी. 4 साल यह मुकदमा चला. जब कोर्ट ने सजा दी तब भी अपील करते तो दंड पर रोक लग जाती तो सदस्यता बच जाती लेकिन माफी नहीं मांगने पर सदस्यता चली गई. आगे उन्होंने कहा, कांग्रेस ने सदन नहीं चलने के बहाने ढूंढे. अब नया संसद भवन बना तो बहिष्कार कर दिया. खुद राहुल संसद में जा नहीं सकते तो औरों को भी रोक दिया. 

सेंगोल विवाद को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला. ठाकुर ने कहा, अब कांग्रेस पार्टी जवाहरलाल नेहरू का ही सम्मान नहीं करना चाहती तो मैं क्या कर सकता हूं. राहुल गांधी के लिए भगवा आतंकवाद है. बाटला हाउस एनकाउंटर के आतंकवादियों को घर जाकर सोनिया गांधी फूट-फूटकर रोती हैं. ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और मुस्लिम लीग इनको सेक्युलर नजर आती है. अब कांग्रेस पार्टी बचाव में आई है कि ये वो मुस्लिम लीग नहीं है. 

पहलवानों के प्रदर्शन पर क्या बोले?

क्या पहलवानों के धरने से सरकार की छवि खराब हो रही है? इसके जवाब में ठाकुर ने कहा, कोई नहीं चाहता कि किसी भी व्यक्ति को सड़कों पर उतरना पड़े. यह गंभीर विषय है. आरोप भी गंभीर है. गंभीरता से हमने इस पर काम किया है. एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पुलिस जांच हो रही है. हम चाहते हैं कि जल्द चार्जशीट दाखिल हो और आगे एक्शन लिया जाए.  मैं प्रदर्शन कर रहे तीनों पहलवानों से भी मिला. हम चाहते हैं कि देश के सामने सच भी आए और निष्पक्ष जांच भी हो. 

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमने पिछले 9 साल में खेल और खिलाड़ियों पर बहुत काम किए हैं. उनको तमाम सुख-सुविधाएं दी हैं. बजट भी तीन गुना से ज्यादा किया. हम चाहते हैं कि न्याय हो. लेकिन सब कुछ कानून के मुताबिक होगा. मेरा निवेदन यही है कि खिलाड़ी जांच पूरी और चार्जशीट दाखिल होने दें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news