JKSSB Recruitment 2022: इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर्स के पास जम्मू और कश्मीर में जॉब करने का शानदार मौका है. जेकेएसएसबी ने जूनियर इंजीरियर के पदों को भरने के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स 21 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे. यहां देखें भर्ती संबंधी डिटेल्स...
Trending Photos
JKSSB Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर रखा है, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने बंपर भर्ती निकाली है. ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 21 नवंबर 2022 से होने जा रही है.
इस भर्ती अभियान के जरिए यूटी कैडर के तहत जूनियर इंजीनियर के कुल 1045 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी JKSSB की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर के पदों पर की जा रही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1045 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
जूनियर इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 21 नवंबर से
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 20 दिसंबर 2022 तक का समय है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडटेस के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडटेस के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
एज लिमिट
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडटेस की आयु 40 साल से कम होनी चीहिए. जबकि, अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 43 साल से कम होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 450 रुपये निर्धारित है.