UPSC Recruitment 2022: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट में ड्रग्स इंस्पेक्टर समेत केंद्र सरकार के कई विभागों में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल एप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
UPSC Recruitment 2022: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. ऐसे अभ्यर्थियों के लिए ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट (Drugs Control Department) में ड्रग्स इंस्पेक्टर (Drugs Inspector) समेत केंद्र सरकार के कई विभागों (Departments of Central Government) में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां आपको इस भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी दे रहे हैं.
भर्ती नोटिफिकेशन जारी
इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) में ड्रग इंस्पेक्टर समेत कुल 52 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को पूरा पढ़ लें.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल एप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए पहले कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आयोग द्वारा एलॉट किए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करके फॉर्म सबमिट कर सकेंगे.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 25 रुपये का शुल्क भरना होगा. जबकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 52 पदों को भरी जाएगा.
1.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिल्ली सरकार के ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट में ड्रग्स इंस्पेक्टर के 26 पदों को भरा जाना है.
2.रक्षा मंत्रालय का इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर्स (नेवी) में सीनियर डिजाइन ऑफिसर (ग्रेड 1) इंजीनियरिंग का 1 पद शामिल है.
3.गृह मामलों के मंत्रालय के सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में साइंटिस्ट बी (डॉक्यूमेंट्स) के 7 पदों पर भर्ती निकली है.
4.गृह मामलों के मंत्रालय के सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में साइंटिस्ट बी (नारकोटिक्स) के 3 पद पर भर्ती की जाएगी.
5.गृह मामलों के मंत्रालय के सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (बैलिस्टिक) का 1 भरा जाएगा.
6.आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 13 पदों परल भर्ती की जाएगी.
7.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिल्ली सरकार के आयुष डायरेक्टोरेट में असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेद) का 1 पद शामिल है.