बेसन एक ऐसी चीज है जो चेहरे के लिए किसी करिश्में से कम नहीं होती, अगर इसकी मदद से फेस मास्क तैयार करेंगे तो स्किन को काफी फायदा हो सकता है
Trending Photos
Chehre Par Besan Lagane Ke Fayde: चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम कई तरह की कोशिशें करते हैं, ऐसे में आपको एक बार बेसन की मदद लेनी चाहिए. बेसन प्रोटीन (protein), अनसेचुरेटेड फैटी एसिड्स (Unsaturated Fatty Acids) का रिच सोर्स होता है जैसे लिनोलिक (Linoleic) और ओलेइक एसिड्स (Oleic Acids). साथ ही राइबोफ्लेविन (Riboflavin), नायनिन (Niacin), फोलेट (Folate), बीटा केरोटिन (beta-carotene) जैस विटामिंस (vitamins) भी मिलते हैं. ये सभी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.
स्किन के लिए फायदेमंद है बेसन
चेहरे पर बेसन लगाने का तरीका और फायदे
1. चिपचिपाहट दूर करें
-बेसन को दही के साथ मिलाकर स्किन पर लगाना चाहिए.
-ये स्किन में अतिरिक्त सीबम बनने से रोकता है.
-इस कारण चिपचिपाहट काफी कंट्रोल हो जाती है.
-इस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले उसे धो लें.
-चेहरा धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें.
-इसके बाद ही दही और बेसन का ये पैक लगाएं.
-जब चेहरा सूख जाए तो फिर उसे ठंडे पानी से धो लें.
2. पिंपल्स करे दूर
-कटोरी में बेसन लेकर उसमें खीरे का पेस्ट अच्छी तरह मिलाना होगा.
-इस पेस्ट को गर्दन से लेकर चेहरे तक अच्छी तरह लगाएं.
-करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
-इससे आपके मुंहासे की समस्या दूर होगी और चेहरे का ग्लो बढ़ेगा.
3. डल स्किन से राहत
अब बेसन में गुलाब जल मिलाएं.
-थोड़ी हल्दी और मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें.
-इस लेप को गर्दन से लेकर चेहरे पर लगाएं.
-अब त्वचा की हल्के हाथों से मालिश करें.
-15 मिनट बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो लें.
4. ड्राइनेस करे दूर
-सबसे पहल आपको मलाई और बेसन की जरूरत होगी.
-मलाई और बेसन से बना फेसपैक आपकी स्किन को नमी देता है.
-ये पैक स्किन को सॉफ्ट बनाता है और आपके रंग को भी निखारता है.
-इसके लिए बेसन और मलाई का पेस्ट बना लें.
-इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें.
-कुछ समय बाद चेहरे को पानी से धो लें.
(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)