Lizards: छिपकली को देखकर होती है चिढ़? जानिए इन्हें कैसे दिखाएं घर से बाहर का रास्ता
Advertisement
trendingNow12253946

Lizards: छिपकली को देखकर होती है चिढ़? जानिए इन्हें कैसे दिखाएं घर से बाहर का रास्ता

Lizards Controlling Tips: छिपकली घर के छोटे-मोटे कीड़े-मकौड़ों को खाकर हमें फायदा पहुंचाती है, लेकिन फिर भी हम इसे अपने सामने नहीं देखना चाहते, ऐसे में कुछ घरेलू उपाय किए जा सकते हैं. 

Lizards: छिपकली को देखकर होती है चिढ़? जानिए इन्हें कैसे दिखाएं घर से बाहर का रास्ता

How to Keep Lizard Away From Home: छिपकली हमारे घर की एक अचनाही मेहमान है, भले ही दीवारों में मौजूद कीड़े मकौड़ों को खाकर ये हमारी मदद करती है, फिर भी हम इसे देखना पसंद नहीं करते क्योंकि ये घिन और खौफ पैदा करती है. घर में छिपे होने के बावजूद छिपकली अपनी मौजूदगी का अहसास जरूर कराती है. जब इनकी 'कट-कट-कट' जैसी आवाज हमें सुनाई देने लगती है, तो काफी चिढ़ होती है. कुछ ट्रिक्स के जरिए आप इनको घर से आउट कर सकते हैं.

छिपकली को कैसे भगाएं

1. काली मिर्च का सप्रे

काली मिर्च छिपकली के शरीर में जलन पैदा कर सकती है, इसलिए घर के उन कोनों में काली मिर्च का स्प्रे जरूर कर जहां से छिपकली की आवाज आती है. इसके जरिए इस जीव को भगाया जा सकता है.

2. नेफ्थलीन की गोलियां

नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल हम कपड़ों को कीड़े से बचाने के लिए करते हैं, लेकिन इसकी मदद से आप छिपकली को भी घर से दूर भगा सकते हैं. दरअसल इसकी गंध छिपकली को पसंद नहीं आती और जब इसे हम घर के कोनों में रखते हैं तो ये जीव दुम दबाकर भाग जाता है.

3. अंडे के छिलके

अंडे को फोड़ने के बाद हम अक्सर इसकी छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन आप इसका यूज छिपकली को भगाने के लिए भी कर सकते हैं. आप उन दीवारों पर अंडे के ताजे छिलके रख दें जहां छिपकली आती है. इसकी महक से वो अपने आप भाग जाएगी

4. प्याज और लहसुन

प्याज और लहसुन की गंध काफी तेज होती है जो छिपकली को बिलकुल पसंद नहीं आती. आप चाहें तो इनके टुकड़ों को घर के कोनों में रख सकते हैं, या फिर इनका रस निकालकर जगह जगह पर सप्रे कर सकते हैं, इससे छिपकली पास नहीं आएगी.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

TAGS

Trending news