Frequent Urination Causes These 5 Diseases: पानी पीने के 1 घंटे तक पेशाब करना नॉर्मल माना जाता है. वहीं कम पानी पीने के बाद भी बार-बार पेशाब करना 1 नहीं बल्कि 5 बीमारियों का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं 24 घंटे में कितनी बार पेशाब करना चाहिए
Trending Photos
बार-बार यूरिन जाना कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. जो लोग ज्यादा पानी पीते हैं उनके शरीर में ज्यादा यूरिन बनता है ऐसे में वह बार-बार पेशाब करते हैं. लेकिन कुछ लोग ज्यादा पानी नहीं पीते हैं इसके बाद भी वह बार-बार यूरिन पास करते हैं. कम पानी पीने के बाद भी बार-बार पेशाब जाना कई बीमारियों का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं बार-बार पेशाब आने से कौन-कौन सी समस्या हो सकती है.
डायबिटीज
बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का सबसे बड़ा लक्षण हो सकता है. सामान्य इंसान दिनभर में 6 से 8 बार यूरिन पास करता है वहीं 10 से 12 बार पेशाब करना डायबिटीज का संकेत हो सकता है.
यूरिक एसिड
बार-बार पेशाब करना डाबिटीज ही नहीं बल्कि हाई यूरिक एसिड का भी संकेत हो सकता है. झाग वाला पेशाब आना यूरिक एसिड का इशारा हो सकता है. यूरिक एसिड के क्रिस्टल बनने की वजह से बार-बार पेशाब आता है.
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन UTI
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI एक आम बीमारी है, यह बीमारी अधकितर महिलाओं में देखने को मिलती है. UTI होने पर किडनी, ब्लैडर और उन्हें जोड़ने वाली नसों पर काफी असर पड़ता है. यूटीआई एक आम बीमारी है लेकिन समय रहते ध्यान न देने पर इंफेक्शन किडनी तक फैल सकता है. यूटीआई में बार-बार पेशाब आता है वहीं कई बार यूरिन में ब्लड भी नजर आता है.
पुरुषों में प्रोस्टेट
बार-बार पेशाब आना पुरुषों के लिए प्रोस्टेट की समस्या का भी संकेत हो सकता है. बार-बार यूरिन करना बढ़े हुए प्रोस्टेट का संकेत हो सकता है. बिना ज्यादा पानी पीए अगर आप 8 से ज्यादा बार पेशाब करने जाते हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
ओवरएक्टिव ब्लैडर
जब बार-बार यूरिक पास करने की फीलिंग होती है तो इस कंडीशन को ओवरएक्टिव ब्लैडर कहा जाता है. इसकी वजह से डेली एक्टिविटीज खराब हो सकती है. बार-बार पेशाब आना ओवरएक्टिव ब्लैडर का लक्षण हो सकता है. अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो गंभीर बीमारी भी हो सकती है.
नॉर्मल कितनी बार पेशाब करना चाहिए
एक्सपर्ट के अनुसार एक दिन में 6 से 8 बार पेशाब करना नॉर्मल होता है. अगर आप 8 से ज्यादा बार पेशाब के लिए जाते हैं तो यह नॉर्मल नहीं हैं. वहीं अगर पूरे दिन में 4 से कम बार पेशाब के लिए जाते हैं तो यह भी नॉर्मल नहीं है, ऐसे में आपको डॉक्टर के पास तुरंत जाना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.