दोमुंहे बालों से छुटकारा के लिए नहीं बार-बार ट्रिमिंग की जरूरत, घर पर बनाकर लगाएं ये सीरम, हेयर बनेंगे लंबे-स्मूथ
Advertisement
trendingNow12605698

दोमुंहे बालों से छुटकारा के लिए नहीं बार-बार ट्रिमिंग की जरूरत, घर पर बनाकर लगाएं ये सीरम, हेयर बनेंगे लंबे-स्मूथ

Home Remedy For Split Ends: ट्रिमिंग से दोमुंहे बालों को आसानी से हटाया जा सकता है. लेकिन यह दोबारा फिर आ सकते हैं, ऐसे में इससे परमानेंट छुटकारा पाने के लिए ये होममेड सीरम लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है.

दोमुंहे बालों से छुटकारा के लिए नहीं बार-बार ट्रिमिंग की जरूरत, घर पर बनाकर लगाएं ये सीरम, हेयर बनेंगे लंबे-स्मूथ

दोमुंहे बाल एक कॉमन हेयर प्रॉब्लम है. मेडिकल भाषा में इसे ट्राइकोप्टिलोसिस कहा जाता है. यह आमतौर पर उन लोगों में ज्यादा होता है, जो बालों की देखभाल सही तरह से नहीं करते हैं. इसके अलावा बालों को ज्यादा धोना, हीटिंग स्टाइलिंग टूल्स का यूज, केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, विटामिन ई की कमी, धूप में ज्यादा देर रहना भी दोमुंहे बालों के लिए जिम्मेदार होते हैं.

दोमुंहे बालों से जल्द से जल्द छुटकारा पाना जरूरी है, क्योंकि इससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है. साथ ही इससे बाल ड्राई, रूखे और उलझे हुए नजर आते हैं. ऐसे में यदि आप भी दोमुंहे बालों से परमानेंट छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर इन सीरम को बना कर लगा सकते हैं-

इसे भी पढ़ें- गुच्छे में टूट रहे बाल, सरसों तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, हफ्ते भर में कंट्रोल हो जाएगा हेयर फॉल

 

होममेड हेयर सीरम बनाने के तरीके

ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जेल

2 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 5 बूंदें लैवेंडर ऑयल, इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक कंटेनर में रख लें. अब इसे अपने बालों के सिरे (स्प्लिट एंड्स) पर लगाएं. इसे रात भर छोड़ दें और सुबह धो लें.

कोकोनट ऑयल और आंवला

2-3 आंवले को काट कर ब्लेंड कर लें और रस निकाल लें. लगभग 3 बड़े चम्मच आंवले का रस लें. आंवले के रस में एक बड़ा चम्मच वर्जिन नारियल तेल मिलाएं. अपने पूरे बालों पर ये सीरम लगाएं.

एवाकाडो ऑयल सीरम

3 बड़े चम्मच एवाकाडो तेल, 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल, 1 बड़ा चम्मच अंगूर के बीज का तेल, 1 बड़ा चम्मच आर्गन ऑयल को मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार करें. फिर इसे अपने पूरे बालों पर लगाएं.

हेयर सीरम लगाने का तरीका

- सबसे पहले बालों को हल्का गीला करें, ताकि सीरम अच्छे से समा सके.
- हथेली में सीरम लेकर उसे बालों के सिरे से शुरू करके धीरे-धीरे पूरे बालों में लगाएं.
- बालों में सीरम लगाने के बाद, उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें।
- कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.

इसे भी पढ़ें- सर्दी से बाल हो रहे हैं रूखे-सूखे? इन 5 टिप्स से पाएं चमकते मुलायम बाल

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news