कई महिलाओं के चेहरे पर एजिंग का असर वक्त से काफी पहले नजर आने लगता है, खाकर झुर्रियों का दिखना काफी बड़ी परेशानी का सबब है, ऐसे में पनीर आपके काम आ सकता है.
Trending Photos
Paneer Face Pack For Wrinkles: पनीर में बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इसे प्रोटीन के सबसे अच्छे सोर्स में से एक माना जाता है, इसलिए कई लोग इसे अपने डेली डाइट में शामिल करते हैं. क्या आप जानते हैं कि पनीर त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है? इसका फेस पैक लगाने से मिनटों में आपके चेहरे की खोई हुई चमक वापस आ सकती है. बढ़ती उम्र की महिलाओं के लिए पनीर किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि ये झुर्रियों को कम कर सकता है.
रिंकल्स मिटाएंगे पनीर फेस पैक
पनीर को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने के कई और फायदे भी हैं. इसे सबसे बेस्ट मॉइस्चराइजर माना जाता है. इसका फेस पैक इस्तेमाल करना आपकी ग्लोइंग स्किन का राज बन सकता है. आइए जानते हैं इसे रिंकल्स हटाने के लिए पनीर फेस पैक कैसे तैयार करें और इसे त्वचा पर कैसे लगाएं.
इंग्रीडिएंट्स
1. पनीर के 1-2 स्लाइस लें
2. दो चम्मच नींबू का रस
3. एक चम्मच शहद
4. दो विटामिन ई के कैप्सूल
घर पर पनीर फेस पैक बनाने का तरीका
घर पर पनीर का फेस पैक बनाना बहुत आसान है. सबसे पहले एक साफ कटोरी में पनीर के टुकड़े लें. इसमें नींबू का रस, शहद और विटामिन ई के कैप्सूल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. आपका घर पर बना पनीर फेस पैक रेडी है.
अप्लाई कैसे करें?
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पोंछ लें. फिर इस पैक को अपने फेस और गर्दन पर लगाएं. इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें. फेस पैक के पूरी तरह से सूख जाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. बेहतरीन रिजल्ट के लिए, इस फेस पैक को वीक में एक से दो बार लगाएं.
पनीर फेस पैक लगाने के फायदे
बढ़ती उम्र का असर कम करने के लिए पनीर का फेस पैक सबसे अच्छा होम रेमेडी मानी जाती है. इसको लगाने से स्किन की झुर्रियां और महीन रेखाएं भी कम होती हैं. पनीर का फेस पैक आपकी त्वचा को मिनटों में चमकदार और बेदाग बना सकता है.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)