Tension होने पर हमारी बॉडी देती है इस तरह के इशारे, जानिए कैसे होंगे Stress Free
Advertisement
trendingNow11588592

Tension होने पर हमारी बॉडी देती है इस तरह के इशारे, जानिए कैसे होंगे Stress Free

Stress Management: कहा जाता है कि चिंता चिता समान है, इसलिए ये हमारे शरीर पर काफी बुरा असर कर सकता है. इसलिए प्रॉब्लम को पहचानते हुए इसका उपाय करें. 

Tension होने पर हमारी बॉडी देती है इस तरह के इशारे, जानिए कैसे होंगे Stress Free

Stress Management Tips: मौजूदा दौर की भागदौड़ भरी जिंदगी, परिवार की जिम्मेदारी, पढ़ाई का बोझ, फाइनेंशियल प्रॉब्लम और हार्ट ब्रेक जैसी परेशानियों की वजह से स्ट्रेस होना लाजमी है और इसकी वजह से हमारा शरीर अलग तरह से रिस्पॉन्ड करता है. तनाव की वजह से हमारे शरीर में कई हॉर्मोन का सिक्रिशन होने लगता है और हमें बेचैनी महसूस होने लगती है. तनाव लेने से समस्या हल नहीं हो जाती, इसलिए इसके कुछ लक्षणों को पहचानें और इसे दूर करने के उपाय करें. 

टेंशन में बॉडी ऐसे करती है रिस्पॉन्ड
बदलते वक्त के साथ लोगों की स्ट्रेस मैनेजमेंट कैपेसिटी (Stress Management Capacity) कम होती जा रही है और इंसान गुस्सैल होते जा रहा है. आइए जानते हैं कि टेंशन बढ़ने पर शरीर की तरह से कैसे इशारे मिलने लगते हैं.

-काम में मन न लगना.
-पेट में गड़बड़ी होना.
-यौन इच्छा में कमी.
-अक्सर सिरदर्द रहना.
-कमरदर्द होना.
-जल्दी-जल्दी सांस लेना.
-याददाश्त कमजोर हो जाना.

टेंशन फ्री रहने के आसान उपाय

-आप सबसे पहले टेंशन की वजह खोजें.
-प्रॉब्लम से ज्यादा सॉल्यूशन पर फोकस करें.
-कुछ दिन काम से ब्रेक लेना सही रहेगा.
-किसी हॉलिडे पर निकल जाए.
-खुद को समझने के लिए वक्त निकालें.
-जो चीज आपको खुशी देती है उसी काम को करें.
-मेडिटेशन का सहारा लें.
-अपने चाहने वालों के साथ वक्त बिताएं.
-जिंदगी को अनमोल समझें और ये मानें कि लाइफ से बढ़कर कुछ नहीं है.
मसालेदार और ऑयल फूड कम से कम खाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news