Reasons Behind Leg Pain: आज हम पैर दर्द होने के पीछे के कारणों के बारे में जानने वाले हैं. अगर आपको भी काफी लंबे समय से पैर दर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो इस खबर को आखिरी तक पढ़ें.
Trending Photos
Causes of Leg Pain: क्या आप भी जब काम से वापस घर आते हैं तब आपके पैरों में दर्द होता हैं? अगर हां, तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं. लेकिन ज्यादा दिन तक पैरों में हो रहे दर्द को नजरअंदाज करना नुकसानदायक साबित हो सकता हैं. इसकी वजह से आपको गंभीर बीमारी भी हो सकती है. आज हम आपको पैर में दर्द होने के कारणों के बारे में बताने वाले हैं. तो आइए इनके बारे में जानते हैं.
हाई बीपी
ये ज्यादातर पाया गया है कि जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या होती है उनको पैरों में ज्यादा दर्द होता हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हाई बीपी से पीड़ित लोगों में ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता हैं, जिसकी वजह से पैरों में बराबर दर्द की परेशानी बनी रहती हैं.
वेन थ्रॉम्बोसिस
वेन थ्रॉम्बोसिस होेने पर शरीर की एक या उससे अधिक नसों में खून नहीं पहुंचता है. अधिकतर पैर की नसों में जब खून नहीं पहुंचता है तब पैरों में दर्द या फिर स्वेलिंग होने की समस्या होने लगती है. बहुत ज्यादा दिनों से अगर तेज दर्द बना हुआ है तो इसे टालें नहीं, ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
ज्यादा स्मोकिंग करना
जो लोग ज्यादा स्मोकिंग करते हैं उन्हें पैरों में ज्यादा दर्द होता है. ऐसा होने का सबसे बड़ा कारण पैरों तक सही से ब्लड सर्कुलेशन न हो पाना है. ज्यादा स्मोकिंग करने से ब्लड वेसेल्स पर प्रभाव पड़ता है जिससे पैरों में लगातार दर्द और झनझनाहट होती रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर