बनने से पहले बिगड़ जाएगी बात! फर्स्ट डेट पर कभी नहीं पूछें ये 3 सवाल
Advertisement
trendingNow12447827

बनने से पहले बिगड़ जाएगी बात! फर्स्ट डेट पर कभी नहीं पूछें ये 3 सवाल

 

First Date Tips: पहली डेट पर क्या नहीं करना चाहिए इसका पता होना बहुत जरूरी है. ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पहली मुलाकात में अपनी डेट से कभी नहीं पूछना चाहिए.

बनने से पहले बिगड़ जाएगी बात! फर्स्ट डेट पर कभी नहीं पूछें ये 3 सवाल

पहली डेट पर हर कोई अपना अच्छा इंप्रेशन बनाने की कोशिश करता है, लेकिन एक्साइटमेंट और नर्वसनेस के कारण कई बार चीजें स्लीप हो जाती हैं. पहली बार किसी से मिलने पर सवालों और शब्दों को चुनना और उन्हें सही तरीके से पेश करना बहुत अहम होता है. क्योंकि पहली मुलाकात में व्यक्ति सिर्फ बातों से एक-दूसरे को परखने की कोशिश करते हैं.

पहली डेट का मतलब सामने वाले को बस इस प्वाइंट तक जानना होता है कि वह आगे और टाइम साथ बिताने के लिए सूटेबल है या नहीं. लेकिन कभी-कभी हम गलत सवाल पूछकर अपनी संभावनाओं को खुद ही खत्म कर लेते हैं. ऐसे में यदि आप फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं, तो ये तीन सवालों को पूछने की गलती बिल्कुल ना करें.

डेट पर ना पूछे ऐसे सवाल- 
आपकी डेटिंग हिस्ट्री क्या है

भले ही आपको यह सवाल करने में अजीब न लगे लेकिन यह आपके डेट को ऑफेंड कर सकता है. पहली डेट पर सिर्फ कैज्युल और प्रजेंट के बारे में बात करना और इससे रिलेटेड सवाल करना ही सेफ होता है. डेट को सक्सेसफुल बनाने के लिए हेल्दी फ्लर्ट और मजेदार बातें करें, जिससे साने वाला पर्सन आपके बारे में सोचने से खुद को रोक ना सके. 

इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: प्यार ही काफी नहीं, रिश्ते को सक्सेसफुल बनाने के लिए पार्टनर के बीच होनी चाहिए ये 5 चीजें भी

 

तो अगली डेट पर कब चलें?

दूसरा सवाल जिसे डेट पर नहीं पूछना चाहिए वह है, यह बहुत अच्छा था! क्या आप एक और डेट पर जाना चाहेंगे? यह सवाल अगले पर्सन को डिसकंफर्ट कर सकता है. इस सवाल से ऐसा मैसेज जाता है कि आप बहुत डेसपरेट हैं, जो कि हेल्दी रिलेशनशिप के नजरिए से एक रेड फ्लैग है.

साथ में डिनर करें

तीसरा सवाल जो पहली डेट पर नहीं पूछना चाहिए वह है, क्या हम अब डिनर के लिए चलें? अगर आपको डेट का अच्छा लग रहा है, तो यह नॉर्मल है कि आप इसे और बढ़ाना चाहेंगे, लेकिन पहली डेट में ज्यादा समय बिताना आपकी इमेज को खराब कर सकता है. फर्स्ट डेट पर 1-2 ड्रिंक के बाद हैप्पी एंडिंग परफेक्ट होती है. 

इसे भी पढे़ं- Long Distance रिलेशनशिप मजबूत बनाने के 5 आसान टिप्स, दिलों के बीच कभी नहीं आएगी दूरी

 

Trending news