Yami Gautam को है ये Rare Disease, जानिए शरीर पर इस बीमारी का कैसा होता है असर
Advertisement
trendingNow11500574

Yami Gautam को है ये Rare Disease, जानिए शरीर पर इस बीमारी का कैसा होता है असर

Yami Gautam Rare Disease: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को जवां दिलों की धड़कन कहा जाता है, वो करोड़ों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो एक बीमारी के साथ जी रही हैं. 

Yami Gautam को है ये Rare Disease, जानिए शरीर पर इस बीमारी का कैसा होता है असर

Yami Gautam Rare Skin Condition: यामी गौतम को बॉलीवुड को सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है, उन्होंने 'विक्की डोनर' (Vicky Donor), 'काबिल' (Kaabil), 'बत्ती गुल मीटर चालू' (Batti Gul Meter Chalu), 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike), 'बाला' (Bala) में अपनी एक्टिंग से करोड़ों फैंस का दिल जीता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी एक रेयर डिजीज की शिकार हैं, जो एक लाइलाज बिमारी है. उन्होंने इसके बारे में साल 2021 में खुलासा किया था.

यामी गौतम को है ये स्किन डिजीज
यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'मैंने हाल ही में कुछ फोटोज के लिए शूटिंग कराई और जब वो पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए जा रहे थे ( जो एक सामान्य प्रक्रिया है), तब मेरी स्किन कंडीशन (Skin Condition) को छिपाने का ख्याल आया, जिसे 'केराटोसिस- पिलारिस' (Keratosis- Pilaris) कहा जाता है, मैंने सोचा, 'अरे यामी, आप इस फैक्ट को क्यों नहीं अपनाती हैं और इसके साथ ठीक होने के लिए इसे पर्याप्त रूप से स्वीकार कर लेना चाहिए बस रहने दो... (हां, मैं खुद से जोर से बात करती हूं).'

क्या है 'केराटोसिस- पिलारिस'?
यामी ने आगे कहा, 'जिन लोगों ने इसके बारे में नहीं सुना है, उनके लिए यह एक स्किन कंडीशन है जिसमें आपको त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. मैं वादा करती हूं कि वो आपके दिमाग के तरह खराब नहीं हैं और जैसा कि आपकी पड़ोस की आंटी इसे बना देती हैं. मेरे टीनएज के दौरान त्वचा की यह स्थिति विकसित हुई थी, और इसका अभी भी कोई इलाज नहीं है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

कई सालों से कर रही हैं सामना
यामी लिखती हैं, 'मैंने कई सालों तक इसका सामना किया है और आज आखिरकार, मैंने अपने सभी डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया और अपनी 'खामियों' को पूरे दिल से प्यार करने और स्वीकार करने की हिम्मत पाई मुझे आपके साथ अपनी सच्चाई शेयर करने का साहस भी मिला.'

यामी ने आखिर में लिखा, 'मुझे अपने फॉलिकुलिटिस (Folliculitis) को एयरब्रश करने या उस 'अंडर-आई' को स्मूद करने या उस कमर को थोड़ा और 'शेप अप' करने का मन नहीं हुआ! और फिर भी, मैं सुंदर महसूस करती हूं.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news