Trending Photos
Chocolates Stolen: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बहुत से लोगों के लिए इस खबर पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है. आपको बता दें कि चोरों (Thieves) ने घर के गोदाम में रखी हुई कैडबरी की लगभग 17 लाख रुपये की चॉकलेट पर हाथ साफ कर लिया और किसी को कानों कान खबर नहीं होने दी. चोरों ने सीसीटीवी से बचने के लिए भी अपने दिमाग (Brain) में एक खुराफाती आइडिया सोचा हुआ था.
कभी नहीं सुना होगा ऐसी चोरी के बारे में
आपने भी शायद ही पहले कभी ऐसा चोरी का किस्सा सुना होगा जहां न पैसे (Money) गए और न गहने. चोरों का दिल तो चॉकलेट पर अटक गया था. बता दें कि चोरों ने कैडबरी (Cadbury) के डीलर के घर के आगे लोडर लगाकर चोरी का पूरा इंतजाम किया हुआ था. इसी लोडर में सारी चॉकलेट (Chocolate) लादकर चोर फरार हो गए.
Lucknow, UP | Chocolates worth Rs 17 lakh stolen from a Cadbury godown
We've filed an FIR in the Chinhat police station. If anyone has any input, please guide us: Rajendra Singh Sidhu, Cadbury distributor pic.twitter.com/u2JrOSKPtW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 17, 2022
हद से ज्यादा शातिर निकले चोर
चोर इतने ज्यादा शातिर और तेज दिमाग वाले थे कि सीसीटीवी कैमरे में पकड़े जाने से बचने के लिए ये इसका डीवीआर (DVR) निकालकर अपने साथ ले गए जिससे इनकी पहचान न की जा सके. आपको बता दें कि डीलर इस घर को गोदाम (Godown) बनाकर अपने दूसरे घर में रहता है. पड़ोसियों ने फोन कर डीलर को इस चोरी के बारे में बताया जिसके बाद डीलर तुरंद पुलिस स्टेशन (Police Station) पहुंचा.
पुलिस जांच में जुटी
चोरों की धर-पकड़ करने के लिए पुलिस (Police) पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वे चोरों को जल्द ही पकड़ लेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई (Action) करेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर