Viral old Bill: समय के साथ बाइक की कीमत में भी काफी इजाफा हुआ है. फिलहाल यह बाइक वर्तमान आपको करीब 2.15 लाख रुपये में ऑन रोड मिल रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि 39 साल पहले यानी सन 1986 में इस बाइक की कीमत क्या थी?
Trending Photos
Viral News: सोशल मीडिया पर पुराने बिलों से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बिल की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें लोगों ने 26 रुपये में भरपेट खाना खा लिया था. यह बिल 1985 का था और उस समय 8 रुपये में शाही पनीर और 5 रुपये में दाल मखनी मिलती थी. अब ऐसा ही एक पुराना बिल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल (Old Viral Bill Of Bullet 350cc) हो रहा है.
Bullet 350 की 1986 में कितनी थी कीमत?
बिल करीब 39 साल पुराना बताया जा रहा है, जिसमें एक बुलेट बाइक की कीमत दी गई है. कीमत देखकर लोग कह रहे हैं कि "वही थे अच्छे दिन". आप सोच रहे होंगे कि उस समय एक बुलेट कितने की मिलती होगी? इसका जवाब है- सिर्फ 18,700 रुपये में. हां, बिल के मुताबिक, 1986 में 350 सीसी इंजन वाली बुलेट का स्टैंडर्ड मॉडल महज 18,700 रुपये में मिलता था. इस बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, और लोग इस पर अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. पहले आप भी पुराने बिल की यह फोटो देखिए...
पोस्ट देख चौैंक गए लोग
36 साल पुराना यह बिल देखकर लोग हैरान हैं और यह हैरान होना लाजिमी भी है. आजकल एक बुलेट की कीमत 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है, जबकि उस समय केवल 18,700 रुपये में मिल रही थी. इस अंतर को देखकर लोग कह रहे हैं कि वह वही दौर था, जिसे अच्छे दिन कहा जाता था. वहीं कुछ लोग इस बिल की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि यह असली बिल नहीं हो सकता, बल्कि किसी ने इसे वायरल करने के लिए फेक तरीके से बनाया है. इस फोटो पर लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर इस पर चर्चा हो रही है.