चलती हुई Royal Enfield पर नवाबी ठाठ! खतरनाक Video देखकर लोगों की सांसें अटकी
Advertisement
trendingNow12089733

चलती हुई Royal Enfield पर नवाबी ठाठ! खतरनाक Video देखकर लोगों की सांसें अटकी

Royal Enfield Bullet Video: पटियाला शहर में एक बुजुर्ग ने बाइक चलाने का अनोखा तरीका अपनाकर सबको चौंका दिया. बिना हाथों के रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट चलाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

 

चलती हुई Royal Enfield पर नवाबी ठाठ! खतरनाक Video देखकर लोगों की सांसें अटकी

Dangerous Stunt: पंजाब के पटियाला शहर में एक बुजुर्ग ने बाइक चलाने का अनोखा तरीका अपनाकर सबको चौंका दिया. बिना हाथों के रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट चलाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कन्नन जैन नाम के शख्स ने सबसे पहले इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया. बुजुर्ग के इस खास अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया. बिना पहचाने वाला ये बुजुर्ग पगड़ी और चश्मा लगाए बाइक के एक तरफ आराम से बैठा है. उसके हाथ शांति से गोद में रखे हैं और वो बाइक चला रहा है. जैसे वो कुछ कर ही नहीं रहा.

चलती बाइक पर शख्स ने दिखाया अनोखा अंदाज

पास की गाड़ी से लिया गया वीडियो दिखाता है कि वो ट्रैफिक के बीच बहुत आसानी से बाइक चला रहा है, बिना किसी टकराने के खतरे के. जिन्होंने ये वीडियो देखा वो हैरान भी हुए. वीडियो के साथ लिखा, "ये तो सिर्फ भारत में ही हो सकता है!" और लोगों ने ये वीडियो देखकर हर तरह की प्रतिक्रिया दी. कुछ तो इस अनोखे नज़ारे को देखकर हैरान हो गए, तो कुछ ये सोचने लगे कि बिना गियर बदले वो बाइक को कैसे चला रहा है. मजाक करते हुए कुछ ने लिखा कि शायद भारत को टेस्ला की ज़रूरत ही नहीं है. इस हैरतअंगेज करतब की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 1000 Things In Ludhiana (@1000thingsinludhiana)

 

वीडियो पर कई सारे लोगों ने दी प्रतिक्रिया

कुछ यूजर्स ने इस जोखिम भरे सवारी के दौरान किसी अनहोनी की स्थिति में गंभीर चोट लगने या जान के खतरे की ओर ध्यान दिलाया. कुछ लोगों ने इसे देखकर हंसते हुए कहा, "ये तो बहुत मज़ेदार है!" कुछ चिंता जताते हुए बोले, "ये बहुत खतरनाक है!" और कुछ ने वीडियो के कैप्शन का ही हवाला देते हुए कहा, "ये तो सिर्फ भारत में ही हो सकता है!" एक अन्य ने लिखा, "ऐसा करना बेहद ही खतरनाक है और ऐसे में किसी भी वक्त हादसा हो सकता है. साथ ही किसी अन्य को भी नुकसान पहुंच सकता है." एक ने तो यह कहा, "लगता है इन्होंने काफी प्रैक्टिस की, लेकिन यह बेहद ही खतरनाक है."

TAGS

Trending news