Indian Railway Viral Video : सामान में छिपाकर ले जा रहे थे रेलवे की चादर, कर्मचारियों ने पकड़ कर बनाया Video
Advertisement
trendingNow12617344

Indian Railway Viral Video : सामान में छिपाकर ले जा रहे थे रेलवे की चादर, कर्मचारियों ने पकड़ कर बनाया Video

Indian Railway Viral video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भारतीय रेलवे के यात्रियों को अपने सामान में रेलवे की बेडशीट और कंबल छिपाकर ले जाते हुए पकड़ा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों के सामान की जांच कर उनकी चोरी का खुलासा किया.

Viral Video

Indian Railway Viral video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों का एक समूह अपने सामान में रेलवे की बेडशीट और कंबल छिपाकर ले जाता हुआ पकड़ा गया. 30 सेकंड की इस क्लिप को सोशल मीडियो पर शेयर किया गया था, जिसका कैप्शन था, "लोग ऐसे क्यों हैं?" वीडियो में रेलवे कर्मचारी यात्रियों के सामान की जांच करते हुए यह दिखाते हैं कि उन्होंने बेडशीट छिपाई हुई थी.

एक कर्मचारी को कहते हुए सुना गया, “ये बेडशीट लेकर जा रहे हैं,” और दूसरे कर्मचारी ने सामान से बेडशीट और अन्य चीजें निकालते हुए दिखाया. इस वीडियो को सबसे पहले पटना एडिट्स नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

रेडिट पर इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स ने यात्रियों के इस अनुचित व्यवहार की कड़ी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, “लोगों में नागरिक समझ की कमी है. सख्त नियम, कम सहानुभूति और कठोर बदलाव ही समाज की दिशा बदल सकते हैं. समाज आमतौर पर किसी बड़ी घटना के बाद ही सुधार की ओर बढ़ता है.”

एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, “कंबलों पर IRCTC का लोगो साफ लिखा होता है, फिर भी लोग चोरी करने की हिम्मत कैसे करते हैं?” इसी तरह, एक यूजर ने अपनी याद साझा करते हुए कहा, “मैं एक बार दिल्ली के पीजी में रुका था, जहां मालिक की अलमारी रेलवे की बेडशीट से भरी पड़ी थी.” एक और व्यक्ति ने बताया, “मेरे मकान मालिक, जो एक बैंक में प्रबंधक थे, उनके पास रेलवे लोगो वाली बेडशीट और तकिए के कवर का बड़ा स्टॉक था. जब हमने अपार्टमेंट किराए पर लिया तो यह देखकर हम चौंक गए.”

इस चर्चा ने यह उजागर किया कि कई लोग न केवल इस अनुचित व्यवहार को स्वीकार करते हैं, बल्कि इसे अपनी आदत में शामिल कर लेते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Robin Kumar (@patna_edits1)

Trending news