London Metro: इस वीडियो को देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए और सोचने को मजबूर हो गए कि ऐसा कैसे हो गया. लेकिन इसे देखने के बाद पता चल जाएगा कि यह कैसे हुआ और खास बात यह भी रही कि इसे बड़े ही जबरदस्त तरीके से कैमरे में कैद किया गया है.
Trending Photos
Fastest Man On London Streets: हाल ही में सोशल मीडिया पर लंदन के एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि वह लंदन मेट्रो में सफर कर रहा है और उसने एक गजब की ट्रिक अपनाते हुए कुछ ऐसा कारनामा कर डाला कि दुनियाभर के लोग उसकी एनर्जी के फैन हो गए. यह तब हुआ जब वह मेट्रो के एक स्टेशन पर उतरा और फिर अगले स्टेशन पर उसी मेट्रो पर बैठ गया.
घटना 5 साल पहले की लेकिन..
दरअसल, इस वीडियो को Pepo Jiménez नामक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया. वैसे तो हैरानी की बात है कि यह पूरी घटना पांच साल पहले 2017 की है लेकिन अब यह इतना वायरल हो गया है कि दुनियाभर में फैल गया है. करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में यह शख्स लंदन स्थित मेंशन हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरता है और दौड़ते हुए अगले स्टेशन पर फर चढ़ जाता है.
मेंशन हाउस से केनन स्ट्रीट तक
कैप्शन में बताया गया कि इस शख्स का अगला स्टेशन केनन स्ट्रीट था और वह मेंशन हाउस मेट्रो स्टेशन पर उतरा और फिर लंदन की गलियों से दौड़ते हुए केनन स्ट्रीट तक पहुंच गया. वीडियो की खास बात यह है कि इसे कई कैमरों के साथ शूट किया गया है ताकि यह ना लगे कि यह फेक है. यह एकदम असली और इसमें शख्स की जबरदस्त दौड़ दिख रही है.
मल्टीकैमरे से शूट हुआ कारनामा
यह भी दिख रहा है कि शख्स के सिर पर भी एक छोटा कैमरा बंधा हुआ है और उसमें सारी चीजें रिकॉर्ड हो रही हैं और साथ ही ट्रेन के अंदर बैठे एक शख्स ने भी कैमरा पकड़ रखा है. वह आखिरकार अगले स्टेशन पर वही ट्रेन पकड़ने में सफल रहा. वह इतना थक चुका था कि ट्रेन के अंदर घुसते ही वह फर्श पर लेट गया. इसका वीडियो रिकॉर्ड तोड़ वायरल हुआ है.
Algunas estaciones del metro de Londres son cortas... tan cortas que tardas menos corriendo (pero tienes que estar en forma)... pic.twitter.com/kllgQvnKO6
— Pepo Jimnez (@kurioso) March 13, 2017
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं