Trending Photos
Peak Bengaluru: अपनी पसंद के किराये का कमरा ढूंढना काफी मुश्किल काम है, खासकर बेंगलुरु जैसे भीड़ भरे शहर में. नौकरी के लिए शहर में आने वाले कई लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता है. यह शहर किराये की प्रॉपर्टी की डिमांड को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. एक व्यक्ति ने बेंगलुरु में अपने नए किराए के कमरे को दिखलाया और लोगों के तब होश उड़ गए, जब उन्होंने अंदर का नजारा देखा. शख्स ने अपने कमरे की तस्वीर ट्विटर पर किया. हालांकि, लोग यह तस्वीर देखकर बेहद ही दंग रह गए, क्योंकि वह कमरा बिल्कुल जेल का कमरा जैसा दिखाई दे रहा था.
जेल की कोठरी जैसा कमरा मिला तो हुआ वायरल
जिस कमरे को उसने किराए पर लिया था, वह जेल की कोठरी जैसे दिखाई दे रही है. इस पर एक बार फिर पीक बेंगुलरू ट्रेंड कर गया और कई लोगों ने इस कमरे को देखकर अपनी राय रखी. एक ट्विटर यूजर मंथन गुप्ता ने एक छोटी सी जगह की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक बिस्तर, एक छोटी सी अलमारी और एक टेबल है. इस छोटी सी जगह पर हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें सांस लेने के लिए खिड़की है और बिस्तर के पास ही टॉयलेट है. जहां पर उठते ही टॉयलेट कर सकते हैं. साथ ही बिस्तर के सिरहाने पर एक छोटा से बेसिन भी लगा हुआ.
Finally found a fully furnished home in blr. Gated society and 24x7 security. pic.twitter.com/snSQIr9iPC
— Manthan Gupta (@manthanguptaa) March 31, 2023
पोस्ट देखने के बाद लोगों ने लिखी ऐसी बात
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आखिरकार बेंगलुरु में एक पूरी तरह से फर्निस्ड घर मिला. गेटेड सोसाइटी और 24×7 सेक्युरिटी." सोशल मीडिया यूजर्स को यह बात जल्दी समझ में आ गई कि यह जेल की कोठरी की तरह है. उन्होंने व्यंग्य और मजाक के साथ पोस्ट पर कमेंट किया. एक ने कहा, "जो कोई भी वहां रहता है वह भाग्यशाली है कि कमरे में धूप आती है." एक अन्य व्यक्ति ने दावा किया, "मेरे कमरे से 20% ही छोटा है और मेरे में तो सुरक्षा भी नहीं है.' एक तीसरे शख्स ने लिखा, "यह किसी कमरे से ज्यादा जेल का कमरा दिखाई दे रहा है. तस्वीर फेक भी हो सकती है."
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे