GST On popcorn: GST काउंसिल की 55वीं बैठक का आयोजन जैसलमेर में हुआ, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इन्हीं में से एक चर्चा का विषय पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगाने का रहा. शनिवार, 21 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई,
Trending Photos
GST On popcorn: शनिवार, 21 दिसंबर को हुई GST काउंसिल की 55वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पॉपकॉर्न पर लगाए गए टैक्स को लेकर हुई. परिषद ने घोषणा की कि अब पॉपकॉर्न पर अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगाए जाएंगे, जिसमें पैकेज्ड और ब्रांडेड पॉपकॉर्न पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस फैसले के अनुसार, बिना पैकिंग और लेबलिंग वाले नमकीन पॉपकॉर्न पर 5% जीएसटी लगेगा, जबकि प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड नमकीन पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी और कारमेलाइज्ड पॉपकॉर्न पर 18% जीएसटी लगेगा.
फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाओं की बाढ़ आ गई है. कुछ लोगों ने कहा कि अब पॉपकॉर्न खाने के लिए भी "फुल इज्जत" चाहिए होगी. एक यूजर ने मजाक में कहा, "क्या आपके पॉपकॉर्न में नमक है?" जबकि दूसरे ने लिखा, "अब पॉपकॉर्न भी लग्जरी आइटम बन गया है."
अब तो हमें फुल इज्जत चाहिए, पॉपकॉर्न
कई लोगों ने इस फैसले की तुलना अन्य वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी से की. एक यूजर ने लिखा, "पुरानी कारों पर भी 18% जीएसटी लगता है, जो आमतौर पर कम आय वाले लोग खरीदते हैं." वहीं, कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि घर पर पॉपकॉर्न बनाना ही बेहतर है ताकि उच्च जीएसटी से बचा जा सके. इस फैसले ने न केवल पॉपकॉर्न के शौकीनों को बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों को भी प्रभावित किया है. उन्हें अब अपने उत्पादों की सही श्रेणीकरण और जीएसटी दरों के अनुसार बिलिंग सुनिश्चित करनी होगी.
आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया आए.
गौरव यादव नाम के एक यूजर ने मजाकिया अंदार में GST काउंसिल की चुटकी लेते हुए टैक्स कैलकुलेशन के ग्राफिक्स वाला मीम पोस्ट किया.
If salted popcorn is taxed at 5% GST and caramel popcorn at 18% GST, what will be the GST rate for this flavor #GSTCouncilMeeting #NirmalaSitharaman #PopcornTax @nsitharaman @FinMin @khurpenchh pic.twitter.com/LUNfTlJSuj
— यादव गौरव (@yadavgaurav0007) December 21, 2024
दुसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाई, चीन ने डायबिटीज का इलाज खोज लिया, अमेरिका ने एआई रोबोट्स बनाए, और इस बीच भारत ने पॉपकॉर्न में 3 अलग-अलग टैक्स ढूंढ निकाला."
Russia developed vaccine for Cancer
China made a cure for Diabetes
USA developed AI robots
Meanwhile India has found 3 different tax components in Popcorn
— Indian Gems (@IndianGems_) December 22, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा, "अचानक #Popcorn चर्चा का बिषय बन गया है. #ACTII बिना किसी विज्ञापन के ही इतना पॉपुलर हो गया."
Suddenly #Popcorn got so much attention #ACTII is so popular without advertisements #AgrotechIndia pic.twitter.com/4aN1PYgtb5
— Brajesh Jhawar (@Brajeshjhawar1) December 21, 2024
सोशल मीडिया पर कारमेलाइज्ड और सॉल्टेड पॉपकॉर्न पर टैक्स की तुलना वाले मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई यूजर्स ने वित्त मंत्री को टैग करते हुए अपने मजेदार पोस्ट शेयर किए ...
Watching India's Finance Minister explain the GST rate on different types of popcorn (salted, caramel), itself deserves to be enjoyed with popcorn
— Gurjot Ahluwalia (@gurjota) December 22, 2024