देहांत के बाद मां की तस्वीर लेकर महाकुंभ स्नान को पहुंचे चाचा, लोगों के आंखों में आ गए आंसू
Advertisement
trendingNow12601336

देहांत के बाद मां की तस्वीर लेकर महाकुंभ स्नान को पहुंचे चाचा, लोगों के आंखों में आ गए आंसू

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में चल रहे महा कुंभ मेला में एक दिल छूने वाली घटना सामने आई है. एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी मृत मां की तस्वीर को लेकर कुंभ मेला पहुंचे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह व्यक्ति गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम स्थल पर खड़ा दिख रहा था.

 

देहांत के बाद मां की तस्वीर लेकर महाकुंभ स्नान को पहुंचे चाचा, लोगों के आंखों में आ गए आंसू

Maha Kumbh Emotional Video: प्रयागराज में चल रहे महा कुंभ मेला में एक दिल छूने वाली घटना सामने आई है. एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी मृत मां की तस्वीर को लेकर कुंभ मेला पहुंचे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह व्यक्ति गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर खड़ा दिख रहा था, शायद वह पवित्र स्नान के लिए तैयार हो रहा था. पोस्ट में तस्वीर के साथ यह कैप्शन दिया गया था, "यह है सच्चा प्यार, है न?"

यह भी पढ़ें: नहीं थी कोई गर्लफ्रेंड, अंगुलियां कटवाई-जीभ के टुकड़े करवाए; फिर झट से मिल गई लड़की

सोशल मीडिया पर भावनाओं की लहर

यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने इस बेटे के अपनी मां के प्रति अपार प्रेम को सलाम किया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी आंखों में आंसू और दिल के इमोजी भेजे. एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा, "सचमुच, यह आजकल के समय में खोया हुआ सच्चा प्यार है." वहीं दूसरे ने कहा, "उनकी धुंधली आंखें मां के लिए उसके अपार प्रेम का बयान करती हैं." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "यह पोस्ट ने मेरा दिन बना दिया."

 

 

यह भी पढ़ें: Video: यूट्यूबर ने पूछा ऐसा सवाल, गुस्से से लाल होकर साधु बाबा ने बरसाए चिमटे ही चिमटे

 

एक और यूजर ने अपने दादा के लिए किया वादा पूरा

इस पोस्ट पर एक यूजर ने बताया कि उसने भी अपने दादा के लिए कुछ ऐसा किया था. उसने लिखा, "मैंने अपने दादा से वादा किया था कि उन्हें बैजनाथ धाम लेकर जाऊंगा, लेकिन वह मर गए. फिर मैंने उनकी तस्वीर अपने साथ ली और अपना वादा पूरा किया." उन्होंने कहा, "मैं इस प्रेम को शब्दों में नहीं समझा सकता."

महाकुंभ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सात-चक्र सुरक्षा योजना लागू की है. मेला क्षेत्र में वाहन प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 2,751 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें एआई-सक्षम कैमरे प्रमुख स्थानों जैसे संगम और तंबुओं के पास स्थापित किए गए हैं.

Trending news