Valentine's Day: लड़कियों ने 2000 बार किया रिजेक्ट, गुस्साए शख्स ने खोल ली खुद की डेटिंग कंपनी और फिर...
Advertisement
trendingNow12645244

Valentine's Day: लड़कियों ने 2000 बार किया रिजेक्ट, गुस्साए शख्स ने खोल ली खुद की डेटिंग कंपनी और फिर...

Valentines Day: इंसान की सबसे बुनियादी चाहतों में से एक है प्यार और साथी की तलाश. जापान में एक शख्स ने प्यार पाने के लिए बहुत कोशिश की. आठ साल में 2000 डेट पर गए, लेकिन कोई साथी नहीं मिला.

 

Valentine's Day: लड़कियों ने 2000 बार किया रिजेक्ट, गुस्साए शख्स ने खोल ली खुद की डेटिंग कंपनी और फिर...

Dating Agency: इंसान की सबसे बुनियादी चाहतों में से एक है प्यार और साथी की तलाश. जापान में एक शख्स ने प्यार पाने के लिए बहुत कोशिश की. आठ साल में 2000 डेट पर गए, लेकिन कोई साथी नहीं मिला. उनके इस अनुभव ने उन्हें गुस्सा ला दिया और फिर अपनी ही डेटिंग एजेंसी खोलने की प्रेरणा मिली, ताकि दूसरों को प्यार खोजने में मदद मिल सके.

 

कौन हैं योशियो?

योशियो नाम के इस शख्स के पास साइंस में मास्टर्स डिग्री है और उनकी सालाना आय 20 लाख रुपये थी. लेकिन, अपने माता-पिता के साथ रहना और उनकी इनकम, संभावित पार्टनर्स के लिए रुकावटें  साबित हुईं. उन्होंने बताया कि पहली डेट के बाद ही उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता था या लोगों की दिलचस्पी ही खत्म हो जाती थी.

 

योशियो की मेहनत आखिरकार रंग लाई जब उन्हें अपना मौजूदा पार्टनर मिला, जिनके साथ उनका एक बच्चा भी है. इस अनुभव और पहले के संघर्षों ने उन्हें 'योशियो मैरिज लैबोरेटरी' शुरू करने के लिए प्रेरित किया. यह डेटिंग एजेंसी मुफ्त डेटिंग सलाह देती है, जिसका मकसद लोगों को डेटिंग की मुश्किलों से पार पाने और एक सही साथी खोजने में मदद करना है.

 

सोशल मीडिया पर चर्चा

योशियो की कहानी सोशल मीडिया पर छा गई है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने उनकी लगन की तारीफ की, जबकि कुछ ने अलग राय दी. कुछ लोगों का कहना है कि अगर वो अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देते तो शायद उनकी डेटिंग लाइफ अलग होती.

 

एक यूजर ने लिखा, "2000 डेट! ये तो कमाल की बात है. इतनी कोशिश के बाद आखिरकार उन्हें अपना प्यार मिल ही गया." एक और यूजर ने कमेंट किया, "ये दिखाता है कि प्यार पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. हार नहीं माननी चाहिए." कुछ यूजर्स ने योशियो को  प्रेरणादायक बताया, तो कुछ ने उन्हें  जिद्दी.

 

Trending news