Trending Photos
Lion Or Dog On Jeep: वन्यजीवों की दुनिया में शेर को सबसे शानदार और शक्तिशाली जानवर माना जाता है. लेकिन जब यह जानवर बंधी हुई जगहों या सर्कस में होता है, तो उसकी शोभा नहीं चमकती. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शेर जैसा जानवर एक कार की बोनट पर बैठा नजर आया. लेकिन जैसे ही इस जानवर की असलियत सामने आई, लोगों को समझ में आ गया कि यह शेर नहीं, बल्कि एक कुत्ता था, जिसने शेर जैसी खाल पहन रखी थी.
विशाखापट्टनम में एक अजीब घटना
यह वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का है, जहां एक व्यक्ति ने इस 'शेर' को अपनी कार के बोनट पर देखा. वीडियो में यह जानवर शांति से सड़क पर चल रही खुली जीप की बोनट पर खड़ा दिख रहा था. वह हवा का आनंद ले रहा था और लोग उसे देखकर फोटो खींच रहे थे.
वह जानवर दिखने में शेर जैसा लग रहा था, लेकिन असल में वह एक 20 महीने पुराना इंग्लिश मस्टिफ कुत्ता था, जिसका नाम 'सुलतान' था. यह कुत्ता शेर की खाल में लिपटा हुआ था, जो उसे शेर की तरह दिखाने के लिए तैयार किया गया था. पहली बार में लोग उसे शेर समझ बैठे, लेकिन बाद में इस कुत्ते की असलियत सबके सामने आ गई.
फिर आई लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग इस कुत्ते को देखकर बहुत खुश हो रहे थे और फोटो खींच रहे थे. कुछ लोग तो उसे सचमुच शेर ही समझ बैठे थे, जबकि कुछ लोग इसके चक्कर में नहीं आए और जान गए कि यह केवल एक कुत्ता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे खूब शेयर किया.
इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग हंसी में पड़ गए, जबकि कुछ ने इसे एक मजेदार अनुभव माना. इस वीडियो में यह तो साफ था कि यह शेर नहीं, बल्कि एक कुत्ता था, लेकिन लोगों की पहली प्रतिक्रिया इस कुत्ते को शेर मानने की थी.