Viral Video : शादी के 6 माह बाद ही दूल्हे के भाई पर आया दिल, पति के नौकरी पर जाते ही दुल्हन ने कर दिया ये कांड!
Advertisement
trendingNow12653410

Viral Video : शादी के 6 माह बाद ही दूल्हे के भाई पर आया दिल, पति के नौकरी पर जाते ही दुल्हन ने कर दिया ये कांड!

Viral Video : शादी को पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन कुछ लोग इसे मजाक बना देते हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए लोग रिश्तों की मर्यादा तोड़ने वाले हैरान करने वाले कदम उठा लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने लोगों को गुस्से और हैरानी में डाल दिया.

 

Viral Video

Viral Video : शादी को पवित्र बंधन माना जाता है, जहां दो लोग सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हैं. लेकिन कुछ लोग इस रिश्ते को मजाक बना देते हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो हैरान कर देने वाली होती हैं. कभी कोई मजाक में अपने शिक्षक से शादी की अफवाह उड़ाता है, तो कभी कोई महिला अपने ही ससुर से शादी करने की बात करने लगती है. कई बार तो सौतेली मां अपने पति को छोड़ बेटे से विवाह कर लेती है, या बहू ही अपनी सास पर मोहित हो जाती है. लेकिन आज जिस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर लोग गुस्से और हैरानी दोनों महसूस कर रहे हैं.

पति की गैरमौजूदगी में जेठ संग चला रहा था रिश्ता

जब महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर जाता, तो वह उसके बड़े भाई के साथ गुप्त रूप से संबंध बना रही थी. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि उन्होंने मंदिर में शादी कर ली, वह भी बिना पहले पति को तलाक दिए. वायरल वीडियो में महिला बेखौफ होकर अपना सच स्वीकार कर रही है. वह कहती है, "मेरी शादी को सिर्फ छह महीने हुए थे, लेकिन मुझे अपना पति पसंद नहीं था. घर में जब जेठ को देखा, तो मेरा झुकाव उनकी ओर हो गया. धीरे-धीरे हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया. जब पति घर से बाहर होता, हम साथ वक्त बिताते और बातें करते."

दोनों के साथ रहना चाहती थी महिला

शुरुआत में महिला ने कहा कि वह पति और जेठ दोनों के साथ रहना चाहती थी, लेकिन बाद में उसने सिर्फ अपने जेठ के साथ रहने का फैसला किया. इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने जताई नाराजगी

मंदिर के बाहर रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जिसकी मांग से लेकर नाक तक सिंदूर भरा हुआ है. उसके साथ खड़ा व्यक्ति, जो उसका जेठ बताया जा रहा है, भी उसी के साथ रहने की बात कर रहा है. हालांकि, जब वीडियो को ध्यान से सुना गया, तो इसकी सच्चाई सामने आ गई. पहले तो महिला अपने पति और जेठ दोनों के साथ रहने की बात करती है, लेकिन फिर सिर्फ जेठ को ही चुनने का फैसला कर लेती है.

क्या बोला पति?

वीडियो में पति कहता है कि वह काम के सिलसिले में बाहर जाता है, जबकि जेठ का दावा है कि उसका छोटा भाई पढ़ाई के लिए घर से दूर रहता है, और इसी दौरान वह उसकी पत्नी के करीब आ गया. इन विरोधाभासी बयानों से साफ जाहिर होता है कि यह वीडियो महज एक नाटक है, जिसे सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने और व्यूज बटोरने के लिए बनाया गया है. सवाल यह उठता है कि ऐसे फर्जी वीडियो बनाकर लोग समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या यह सिर्फ सनसनी फैलाने और समाज में गंदगी परोसने का प्रयास नहीं है? हालांकि, जो मकसद इन लोगों का था, वह वीडियो वायरल करके पूरा हो चुका है.

वीडियो पर आए गुस्से भरे कमेंट्स

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं, जबकि 1600 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. अधिकांश लोग इस वीडियो को देखकर नाराजगी जता रहे हैं और इसे समाज के लिए हानिकारक मान रहे हैं.

क्या बोलीं महिला यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sahid pand (@surjee_pandey0)

एक महिला यूजर केकती साहू ने गुस्से में लिखा, "सारे के सारे चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जाते?" वहीं किशोर सिंह राजपूत ने कहा, "भारत में इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप को बंद कर देना चाहिए." उन्होंने आगे लिखा कि "जेठ के लिए छोटे भाई की पत्नी बेटी समान होती है, लेकिन ये लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रिश्तों का मजाक बना रहे हैं." एक अन्य यूजर विक्रम माहेर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, "पहले 6 महीने में जेठ पसंद आया, अगले 6 महीने में कोई पड़ोसी पसंद आ जाएगा." मनोज नायक ने भी इस पर गुस्सा जताते हुए कहा, "यह औरत के नाम पर धब्बा है."

Trending news