IMF से खैरात मिलने पर बोला PAK, ऐसा हुआ तो सब ठीक हो जाएगा
Advertisement
trendingNow11761705

IMF से खैरात मिलने पर बोला PAK, ऐसा हुआ तो सब ठीक हो जाएगा

Pakistan: पाकिस्तान की हालत खस्ता है. लोग परेशान है. इस बीच आईएमएफ से खैरात मिलने पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का बड़ा आया है.

IMF से खैरात मिलने पर बोला PAK, ऐसा हुआ तो सब ठीक हो जाएगा

Paksitan Economic Crisis: दशकों से चीन और सऊदी अरब की भीख पर पल रहे पाकिस्तान को मानो डूबते को तिनके जैसा सहारा मिला है. पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच कई महीनों खिंची बातचीत के बाद दोनों के बीच तीन अरब डॉलर के बेलाउट पैकेज का समझौता हुआ है. बताया जा रहा है कि अचानक मिली इस खैरात से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने में कुछ हद तक मदद मिलेगी. इस कामयाबी के बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने इसे अपनी सरकार की मेहनत का नतीजा बताते हुए बड़ा बयान दिया है.

काश हमें दोबारा जरूरत न पड़े: शरीफ

पाकिस्तान के लिए ये बेलआउट पैकेज मिला तो शहबाज शरीफ ने फौरन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देशवासियों को ये खुशखबरी सुनाने में देर नहीं लगाई. पैकेज मिलने की खुशी शहबाज शरीफ के चेहरे से टपक रही थी. इस बीच उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरी इच्छा है कि यह आखिरी बार हो कि हम आईएमएफ से कर्ज ले रहे हैं. ऐसी नौबत ना आए कि हमें कभी दोबारा कर्ज लेना पड़े.'

बस चीन ने दिया सहारा: PM

शहबाज शरीफ ने इस विदेशी खैरात को नोबल अवार्ड की तरह थामते हुए देश की खस्ताहालत बयान करते हुए कहा हम दर्जनों बार आईएमएफ (IMD) के पास गए. चीन की तारीफ करते करते शरीफ ने कहा चीन उनके लिए किसी फरिश्ते जैसा है जिसने बीते 3 महीनों में चीन ने पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचाया है. क्योंकि उसने पाकिस्तान को करीब 5 अरब डॉलर का कर्ज दिया है. 

शरीफ ने ये भी कहा मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं चीन का शुक्रियाअदा कैसे करूं. खुशखबरी ये है कि पाकिस्तान के कुछ एग्रीमेंट हो गए हैं. इस एग्रीमेंट के तहत सऊदी अरब ने हमें दो अरब डॉलर का वादा किया है. ऐसे में उम्मीद है कि सबकुछ सही होगा. गौरतलब है कि आईएमएफ और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच नौ महीने के स्टैंड-बाय एग्रीमेंट (SBA) पर लगभग 3 अरब डॉलर की राशि के लिए सहमति बनी है.

Trending news