SCO के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे शी जिनपिंग, PM मोदी ने भेजा न्योता
Advertisement
trendingNow11760297

SCO के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे शी जिनपिंग, PM मोदी ने भेजा न्योता

Xi Jinping China News: इस बड़े आयोजन के अलावा भारत (India), सितंबर में G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा, जिसके लिए शी और पुतिन के अलावा संगठन के अन्य सभी नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है.

SCO के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे शी जिनपिंग, PM मोदी ने भेजा न्योता

PM Modi invites Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने अबसे कुछ देर पहले अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) चार जुलाई को एससीओ के प्रमुखों की 23वीं परिषद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी ने भेजा था न्योता

आपको बताते चलें कि भारत की मेजबानी में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Online summit 2023) में शी के हिस्सा लेने के बारे में यह पहली आधिकारिक घोषणा है. दरअसल भारत, एससीओ का मौजूदा अध्यक्ष होने के नाते शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. SCO एक प्रभावशाली आर्थिक व सुरक्षा संगठन है, जो सबसे बड़े अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है.

एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी. भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने.

बीजिंग में दिखा भारत का दम- चीन में खुला 'मिनी इंडिया' भवन

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गत मंगलवार को यहां एससीओ सचिवालय में ‘नयी दिल्ली भवन’ का उद्घाटन किया था और इसे 'मिनी इंडिया' करार देते हुए कहा था कि इससे देश की संस्कृति की बेहतर समझ विकसित होगी.

उन्होंने कहा था, 'आपको भारत की कलात्मक परंपरा और सांस्कृतिक पहचान से रू-ब-रू कराने के लिए भवन को पूरे भारत के समृद्ध वास्तुशिल्प कौशल का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट ‘पैटर्न’ और रूपांकनों के साथ तैयार किया गया है.'

G20 के लिए भी तैयार है देश

एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन पिछले साल उज्बेकिस्तान के समरकंद में किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन सहित संगठन के सभी शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया था. भारत, सितंबर में G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा, जिसके लिए शी और पुतिन के अलावा संगठन के अन्य सभी नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है.

(एजेंसी इनपुट)

Trending news