Christmas 2024 Special 5 Bollywood Movies: आज पूरी दुनिया में क्रिसमस डे की धूम मची हुई है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. कोई सर्दी का मजा ले रहा है, तो कई घर पर रह कर इस दिन को मना रहा है. ऐसे में अगर आप फिल्मों को शौकीन हैं और आज का दिन और ज्यादा स्पेशल बनाने चाहते हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड की 5 ऐसी शानदार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खास क्रिसमस डे पर आधारित हैं. इन फिल्मों में आपको कॉमेडी से लेकर रोमांस और हॉरर-सस्पेंस का तड़का भी देखने को मिलेगा. तो क्या आप तैयार हैं जानने के लिए..
बॉलीवुड ने क्रिसमस डे को खास बनाते हुए कई यादगार फिल्में बनाई हैं. ऐसे में अगर आप भी घर पर रहकर अपने परिवार या पार्टनर के साथ इस दिन और भी खास बनाने की सोच रहे हैं, तो आप इन फिल्मों के साथ अपने इस दिनों को अच्छे से सेलिब्रेट कर रहे हैं और अपने लिए कुछ खास यादों को बना सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको उन फिल्मों के बारे में जो आपके इस दिन और भी ज्यादा रोमांचक, रोमांटिक और सस्पेंस से भरा बना सकती हैं.
'अंजाना अंजानी' दिसंबर की सर्दियों में बनी एक कहानी है, जिसमें रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा दो निराश किरदारों का रोल प्ले कर रहे हैं. ये दोनों नए साल की रात अपने जीवन को खत्म करने का फैसला करते हैं, लेकिन इस फैसले के दौरान दोनों के बीच एक अलग सा रिश्ता बन जाता है. फिल्म की कहानी लास वेगास के रंगीन माहौल में सेट है. वे दोनों अपनी आखिरी सफर को खास बनाने के लिए नए-नए एक्सपीरियंस करते हैं. इस सफर में उन्हें प्यार, खुशी और लाइफ के मायने समझ आते हैं.
अंजन दत्त के डायरेक्शन में बनी ये एक खास फिल्म है, जिसमें मार्क रॉबिन्सन, तारा देशपांडे, शबाना आजमी और इरफान खान जैसे कलाकार हैं. ये फिल्म इरफान की शुरुआती फिल्मों में एक है. कहानी क्रिसमस के दिन पर आधारित है, जहां एक कपल एक गूंगे लड़के की मदद करने की कोशिश करता है. इरफान ने एक पुलिस अधिकारी का दमदार रोल निभाया है. ये कहानी मुश्किल हालातों और दिल को छू लेने वाले पलों के जरिए भारतीय सिनेमा में एक खास जगह बनाती है.
शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी 'एक मैं और एक तू' में करीना कपूर खान और इमरान खान नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी इन दोनों के ईद-गिर्द ही घूमती है. कहानी क्रिसमस के आसपास की है, जहां लास वेगास में उन दोनों की अचानक मुलाकात होती है. ये मुलाकात धीरे-धीरे एक खास रिश्ते में बदल जाती है. दोनों साथ में शहर घूमते हैं और मजेदार पल बिताते हैं. ये फिल्म प्यार, अपनी पहचान और खुशियों को नए अंदाज में दिखाती है.
2010 में रिलीज हुई ये फिल्म एक अलग तरह की फिल्म है, जो क्रिसमस थीम को हॉरर और थ्रिलर के साथ जोड़ती है. शॉन अरन्हा के निर्देशन में बनी ये कहानी छह दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खाली मॉल की घूस जाते हैं. वहां, वे एक खतरनाक हमलावर के जाल में फंस जाते हैं. ये हमलावर सांता क्लॉस के भेस में हैं, जो इन दोस्तों को एक-एक करके निशाना बनाता है. फेस्टिवल के टाइम सुनसान मॉल का माहौल फिल्म में डर और सस्पेंस को बढ़ा देता है.
इसी साल रिलीज हुई 'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति नजर आ रहे हैं. ये फिल्म एक मिस्ट्री स्टोरी पर बेस्ड है, जो क्रिसमस की रात दो अजनबियों की अचानक मुलाकात से शुरू होती है. इस मुलाकात के बाद घटनाओं की एक सीरीज चल पड़ती है, जो कई राज खोलती है और विश्वास और अस्तित्व की सीमा को चुनौती देती है. फिल्म में राघवन की खास अंदाज और कैफ-सेतुपति की बेहतरीन अदाकारी है, जो दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़