Advertisement
trendingPhotos2636287
photoDetails1hindi

70 के दशक की इस हीरोइन को डायरेक्टर ने सेट पर जड़ा था थप्पड़, वजह उड़ा देगी आपके होश

This Actress Was Slapped By Director: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां और 70 के दशक की हिट मशीन को एक बार सेट पर डायरेक्टर ने जोरदार थप्पड़ जड़ा था. 70 के दशक की इस फेमस एक्ट्रेस को उनके बिंदास अंदाज के लिए अक्सर जाना जाता है और ये किसी न किसी वजह से सुर्खियों में भी बनी रहती है. इस एक्ट्रेस ने कई मेल स्टार्स के साथ पार्टी भी की हैं और शराब भी पी चुकी हैं. 

कौन है वो हसीना

1/5
कौन है वो हसीना

This Actress Was Slapped By The Director: 70 के दशक में बॉलीवुड में की हीरोइनों ने कदम रखा था. जिनमें से कई हीरोइन कामयाब रहीं तो कई हीरोइन फ्लॉप साबित हुई. उन्ही में से एक हसीना रही है, जो अपने बिंदास अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. ये एक्ट्रेस कई मेल एक्टर्स के साथ शराब भी चुकी है. हालांकि आज के जमाने में हसीनाओं के लिए पार्टी करना या फिर शराब पीना आम बात है. इसके लिए हसीनाओं को कई बार ट्रोल भी किया जाता हैं. लेकिन 70 के दशक में हीरोइन का शराब पीना आसान नहीं था. ऐसा करने से उस वक्त एक्ट्रेस डरती थी और कतराती थीं. वहीं एक एक्ट्रेस खुले आम शराब पीती थी और पार्टी करती थी और उन्हें लोगों का बिल्कुल भी डर नहीं था. आइए बताते है आपको कौन है वो हसीना.

70 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस तनुजा

2/5
70 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस तनुजा

दरअसल, हम बात कर रहे हैं 70 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस तनुजा की. तनुजा प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर दिवंगत शोमू मुखर्जी की पत्नी थी. तनुजा अपने दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कई एक्टर्स के साथ काम किया है. बता दें कि काजोल तनुजा की बेटी है. एक बार तनुजा को सेट पर एक डायरेक्टर ने जोरदार थप्पड़ जड़ा था. जिसके बाद ही ये हसीना हिट हुई थी. तो आइए आपको बताते है कि किस डायरेक्टर ने एक्ट्रेस तनुजा को थप्पड़ मारा था. 

 

अपने दौर की हिट मशीन

3/5
अपने दौर की हिट मशीन

तनुजा अपने दौर में काफी हिट एक्ट्रेस रही है. उन्होंने अपने जमाने में एक से एक हिट फिल्में दी है. उस दौर में कहा जाता था कि जिस फिल्म में तनुजा आ जाए, वो फिल्म हिट होकर ही रहती थी. उस दौर में एक्ट्रेस तनुजा को हिट मशीन कहा जाता था. तनुजा ने लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्हें एक सीन के लिए डायरेक्टर ने थप्पड़ जड़ा था. इसके बाद उनका एक्टिंग के प्रति नजरिया ही बदल गया था जब फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ में काम कर रही थीं. इस फिल्म में उनका एक रोने वाला सीन था. लेकिन वह कर नहीं पा रही थी.

डायरेक्ट किदार शर्मा ने जड़ा था थप्पड़

4/5
डायरेक्ट किदार शर्मा ने जड़ा था थप्पड़

तनुजा ने आगे बताया था कि इस फिल्म को डायरेक्ट किदार शर्मा कर रहे थे और उन्हें खराब एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं थी. वो काफी गुस्सा हो गए थे. उन्होंने एक्ट्रेस को सबके सामने ही थप्पड़ मार दिया था. जब उनकी मां को ये बात पता चली थी उन्होंने भी उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि इसके बाद तनुजा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने अपने करियर में खूब काम किया और कई हिट फिल्में दीं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल साबित होती थीं. 

मेल एक्टर्स साथ पी शराब

5/5
मेल एक्टर्स साथ पी शराब

एक्ट्रेस तनुजा ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि उन्होंने मेल एक्टर्स के साथ शराब पी थी. तनुजा ने बताया था कि वे अक्सर धर्मेंद्र के साथ शराब पीती थीं और एक बार उन्होंने धर्मेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया था. उन्होंने बताया था कि एक बार धर्मेंद्र में उनके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद मैंने उन्हें जबरदस्त थप्पड़ जड़ा था और फिर उन्होंने मुझसे माफी मांगी थी. बता दें कि तनुजा और धर्मेंद्र काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों ने एक साथ कई फिल्में की थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़