Advertisement
trendingPhotos2628968
photoDetails1hindi

फारुख शेख के साथ खूब जमती थी इस हीरोइन की जोड़ी, हिट क्लासिक फिल्मों की लगा दी थी लाइन, 73 की उम्र में अब कहां है ये एक्ट्रेस?

Guess This Bollywood Actress: आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी शानदार एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम हिट क्लासिक फिल्मों की पूरी लिस्ट हैं. इस एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा फिल्म 80 के दौर के बड़े एक्टर माने जाने वाले फारुख शेख के साथ दी हैं. उनकी जोड़ी को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था. आज भी उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. 

80 के दशक की एक फेमस हीरोइन

1/5
80 के दशक की एक फेमस हीरोइन

1978 में बॉलीवुड में एक ऐसी अदाकारा आईं, जिन्होंने अपनी शानदार फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. उनके नाम कई यादगार और क्लासिक फिल्में दर्ज हैं, जो आज भी पसंद की जाती हैं. अगर आज के दौर में बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन पुरानी फिल्मों की लिस्ट बनाई जाए, तो उनमें उनकी कई फिल्में जरूर शामिल होंगी. आज, 3 फरवरी को ये मशहूर अदाकारा अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं कि उन्होंने करियर, फिल्मों और अब वे कहां हैं क्या कर रही हैं. 

कौन है ये बेहतरीन अदाकारा?

2/5
कौन है ये बेहतरीन अदाकारा?

हम यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्होंने 80 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया है. उनकी फिल्मों और गानों को खूब पसंद किया जाता था. आज भले ही उनकी उम्र ढल चुकी हैं, लेकिन उनकी फिल्मों ने आज भी उनकी खूबसूरती को संजो कर रखा है. हम यहां 3 फरवरी,1952 को अमृतसर में जन्मी दीप्ति नवल की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म 'जुनून' से की थी. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 47 साल हो चुके हैं और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. 

ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत

3/5
ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत

उन्होंने अपने करियर में लगभग 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनका जन्म अमृतसर में हुआ था, लेकिन वो अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में बस गईं और वहीं बड़ी हुईं. उनके पिता सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में टीचर थे और दीप्ति ने वहीं से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. हालांकि, वो हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहती थीं इसलिए वो भारत लौट आईं. जहां वो निर्देशक श्याम बेनेगल से मिलीं. उनकी पहली फिल्म 'जुनून' थी. इसके बाद वो 1980 में 'एक बार फिर' में शबाना आजमी और स्मिता पाटिल के साथ नजर आईं और तीनों दोस्त बन गईं. 

फारुख शेख के साथ खूब जमती थी जोड़ी

4/5
फारुख शेख  के साथ खूब जमती थी जोड़ी

दीप्ति ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा फारुख शेख के साथ पसंद की जाती थी. दोनों ने पहली बार 1981 में आई फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में साथ काम किया था, जो बड़ी हिट रही. इसके बाद उन्होंने साथ-साथ 'किसी से न कहना', 'कथा', 'रंग बिरंगी' और 'फासले' जैसी शानदार फिल्मों में भी साथ काम किया. सालों बाद दोनों फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' (2011) और 'लिसिन अमाया' (2013) में साथ नजर आए थे. ये दोनों की साथ में आखिरी फिल्म थी, फिर से नजर आए. क्योंकि उसी साल दिसंबर में फारुख का निधन हो गया. लेकिन उनकी फिल्मों को आज भी पसंद किया जाता है. 

आजकल क्या कर रही हैं दीप्ति नवल?

5/5
 आजकल क्या कर रही हैं दीप्ति नवल?

दीप्ति आखिरी बार फिल्म 'मदर टेरेसा एंड मी' (2023) में नजर आई थीं. उन्होंने 1985 में निर्देशक प्रकाश झा से शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी दिशा झा हैं. हालांकि, 2002 में दोनों अलग हो गए और अब दीप्ति अकेले जीवन बिता रही हैं. वे दिवंगत एक्टर विनोद पंडित की याद में एक चैरिटेबल ट्रस्ट चलाती हैं, जिनके साथ उनके अफेयर की चर्चाएं भी हुई थीं. अभिनय के अलावा दीप्ति नवल को पेंटिंग और फोटोग्राफी का भी शौक है. वे अपनी कला और सामाजिक कामों के जरिए आज भी लोगों से जुड़ी हुई हैं और अपने तरीके से जीवन जी रही हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़