Desh ka Sabse Bada Railway Station: यदि आप भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जाना चाहते हैं लेकिन वहां तक जाने के लिए ट्रेन नहीं मिल रही है तो परेशान न हों. आज हम आपको भारत के उस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आपको प्रयागराज तो क्या देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए कंफर्म सीट के साथ ट्रेन अवश्य मिल जाएगी.
हम जिस रेलवे जंक्शन की बात कर रहे हैं. वह मथुरा रेलवे स्टेशन है. यह भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है. यह जंक्शन भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. यहां से विभिन्न दिशाओं की ओर 7 रेलवे लाइनें जाती हैं.
मथुरा रेलवे जंक्शन पर कुल 9 प्लेटफार्म हैं. यह जंक्शन देश के टॉप-100 बुकिंग स्टेशनों में से एक है. यह देश का एक अहम जंक्शन हैं, जहां से आप जम्मू कश्मीर से लेकर मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर और चेन्नई की ट्रेन पकड़ सकते हैं.
इस जंक्शन पर पहली रेल लाइन 1875 में खोली गई थी. करीब 29 मील (47 कि॰मी॰) लंबी यह रेलवे लाइन हाथ रोड-मथुरा कैंट के बीच बनी थी. इसका निर्माण बंबई-बड़ौदा और मध्य रेलवे ने किया था.
इस रेलवे जंक्शन पर पहले मीटर गेज ट्रेन चला करती थी. जिन्हें बाद में ब्रॉड गेज कर दिया गया गया. मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक पर्यटक सूचना केंद्र, टेलीफोन बूथ, कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, प्रतीक्षालय, जलपान कक्ष और कई सारे बुक स्टाल हैं.
मथुरा जंक्शन से प्रयागराज की दूरी 522 किमी है. इसके लिए मथुरा से सीधी 2 ट्रेनें उपलब्ध हैं. वहां तक जाने के लिए सबसे तेज ट्रेन 20404 LGH PRYJ SF EXP है. जो करीब 9 घंटे में मथुरा से प्रयागराज पहुंचा देती है. यह ट्रेन मथुरा जंक्शन 19:55:00 बजे शुरू होती है और 04:40:00 बजे प्रयागराज पहुंच जाती है. यह ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है.
मथुरा जंक्शन से प्रयागराज के लिए चंबल एक्सप्रेस ट्रेन (12178) भी चलती है. यह ट्रेन मथुरा जंक्शन से प्रयागराज जाने में करीब 11घंटे 35 मिनट का वक्त ले लेती है. केवल सोमवार के दिन चलने वाली यह ट्रेन मथुरा जंक्शन से सुबह 05:00:00 बजे शुरू होती है और शाम को 16:35:00 बजे प्रयागराज पहुंचा देती है. इनके अलावा बहुत सारी कनेक्टिंग ट्रेन भी हैं, जिनके जरिए भी आप ट्रेन बदलकर प्रयागराज पहुंच सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़