Anant Radhika Marriage: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में संपन्न हो गई. इसके बाद से जश्न का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों अंबानी की छोटी बहू का जामनगर में भव्य स्वागत किया गया. शादी के समय अंबानी फैमिली की तरफ से रिलायंस कर्मचारियों को दिए गए गिफ्ट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब अंबानी फैमिली ने शादी के बाद रिलायंस कर्मचारियों के लिये ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन किया है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद अंबानी फैमिली की तरफ से ऐसे कर्मचारियों और घरेलू स्टॉफ का धन्यवाद करने के लिए एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिन्होंने शादी के भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की थी.
15 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा, 'जय श्री कृष्ण! आप सभी का स्वागत है. ये अनंत और राधिका की शादी का आखिरी जश्न है, लेकिन मेरे लिए ये सबसे खास प्रोग्राम है.'
पार्टी के दौरान कर्मचारियों और घर के स्टॉफ को मेहमानों की तरह सम्मान दिया गया. अंबानी फैमिली और वहां पर मौजूद दूसरे लोगों ने उनका स्वागत किया और शुक्रिया अदा किया. एक कर्मचारी ने बताया, 'सबसे पहले उनका धन्यवाद, मैं पिछले 9 साल से रिलायंस फैमिली के साथ हूं. मुझे गर्व है कि मैं इस कंपनी में काम करता हूं. इतने बड़े समारोह में बुलाना हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'
पार्टी के दौरान एक कर्मचारी ने रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वाराणसी जाकर वहां का माहौल इस कार्यक्रम में लाना वाकई कमाल की बात है. उन्होंने वाकई में भारत को दुनिया के सामने और दुनिया को भारत के सामने लाने का काम किया है.' नीता अंबानी ने वहां मौजूद लोगों को देखकर कहा, 'मुझे यहां बहुत सारे पहचाने हुए चेहरे दिखाई दे रहे हैं, जो सालों से हमारे साथ हैं.'
इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका ने भी कर्मचारियों का धन्यवाद किया. अनंत ने कहा, 'आप सभी की मेहनत से ही ये इतना बड़ा कार्यक्रम सफल हुआ है. आप सब की वजह से ही हमारा परिवार एकजुट है. आप सब हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं.'
पार्टी में केवल संगीत का ही आयोजन नहीं किया गया बल्कि कई और चीजों का मेहमानों ने लुत्फ उठाया. इस दौरान भगवान विष्णु के 10 अवतारों को दिखाने वाला दशावतार शो और बनारस का अनुभव कराने वाला खास कार्यक्रम, जिससे बनारस की संस्कृति की झलक देखने को मिली. खाने में भी दुनियाभर के तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए.
पार्टी का सबसे खास आकर्षण एआर रहमान का शानदार संगीत कार्यक्रम था. इस दौरान सोनू निगम, हरिहरन, उदित नारायण, सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, श्रेया घोषाल, नीति मोहन और जॉनिता गांधी जैसे दिग्गज गायकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़