Advertisement
trendingPhotos2596288
photoDetails1hindi

जेल नहीं जहन्नुम समझिए! अमेरिका ने दूसरे देश की धरती पर क्यों बना रखी है अपनी खूंखार जेल

Guantanamo Bay Detention Center: दुनियाभर में कई ऐसी जेल हैं जिनके बारे में सुनकर आम इंसानों की तो रूह कांप जाती है. आज हम आपको एक ऐसी ही जेल के बारे में बताने जा रहे हैं. कहने को तो यह जेल क्यूबा में मौजूद है लेकिन बनाई है अमेरिका ने. क्यूबा में मौजूद ग्वांतानामो बे (Guantnamo Bay) कई मायनों में अहम है. हम आपको इस जगह के दो पहलू के बारे में बताने जा रहे हैं. पहला यहां का भौगोलिक और दूसरा यहां मौजूद एक डिटेंशन सेंटर या जेल. 

 

1/7

ग्वांतानामो बे एक प्राकृतिक खाड़ी है और इसका एक हिस्सा संयुक्त राज्य अमेरिका के ज़रिए फौजी ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. यह बेस अमेरिकी नौसेना के कंट्रोल में है और इसे ग्वांतानामो बे नेवल बेस (Guantanamo Bay Naval Base) कहा जाता है.

1903 में हुई US बेस की स्थापना

2/7
1903 में हुई US बेस की स्थापना

क्बूबा में मौजूद इस अमेरिकी बेस की स्थापना 1903 में हुई थी. अमेरिका और क्यूबा के बीच हुए एक अहम समझौते के बाद अमेरिका को इस इलाके का इस्तेमाल फौजी उद्देश्यों के लिए का हक दिया गया. 1903 से लेकर आज तक यह बेस एक्टिव है. 

3/7

इसके अलावा ग्वांतानामो-बे अक्सर वहां मौजूद विवादास्पद डिटेंशन सेंटर (जेल) के लिए सुर्खियों में बना रहता है. अमेरिका को हिला देने वाले 9/11 हमले के बाद यहां डिटेंशन सेंटर बनाया गया था. अमेरिकी सरकार के ज़रिए आतंकवाद के संदिग्धों को हिरासत में रखने के लिए बनाया गया था.

4/7

इस डिटेंशन सेंटर में उन लोगों को रखा गया जाता है जो अमेरिका की नज़र में आतंकवाद से जुड़े हुए थे. इस जेल में रखे गए कैदियों को कानूनी प्रक्रिया के बिना लंबे समय तक हिरासत में रखा गया जाता है और रूह कंपा देने वाली यातनाएं दी जाती हैं. इस वजह से यह जगह मानवाधिकार संगठनों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में विवाद और आलोचना का केंद्र बनी.

5/7

इस डिटेंशन सेंटर में दी जानी वाली सजाओं की बात करें तो जैसे कैदियों की सोने नहीं दिया जाता, इसके अलावा पानी में डुबाए रखा जाता है. साथ ही कैदियों को लंबे समय तक ऐसी पोजिशन में बांध दिया जाता है कि जिससे उसे बहुत पीड़ा होती है. (AI PHOTO)

6/7

इसके अलावा दिमागी तौर पर भी यातनाएं दी जाती हैं. जैसे कि एक कैदी को बहुत छोटी जगह में अकेले कैद कर दिया जाता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कैदियों को यौन उत्पीड़न और अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा. उन्हें नग्न अवस्था में रखने और अपमानित करने के आरोप सामने आए.

7/7

कई कैदियों ने भूख हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज किया. इस पर अधिकारियों ने उन्हें जबरदस्ती नली के माध्यम से भोजन दिया. यह प्रक्रिया बेहद दर्दनाक और अमानवीय बताई गई. इसके अलावा कई देश में कई जगहों पर यहा मौजूद कैदियों के हक में आवाज उठाई गई है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़