Advertisement
trendingPhotos1952968
photoDetails1hindi

Ashutosh Rana's birthday: आशुतोष राणा को महेश भट्ट ने निकाला था सेट से बाहर, जानें खूंखार विलेन से जुड़ी दिलचस्प बातें

Ashutosh Rana's birthday: आशुतोष राणा ने लगभग तीन दशकों तक दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है. चाहे वह हिंदी, तमिल, मराठी या कन्नड़ सिनेमा हो, उन्होंने वर्षों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. आशुतोष राणा शुक्रवार यानी 10 नवंबर 2023 क  56 साल के हो गए हैं. आइए, जानते हैं उनके बारे में कुछ मजेदार बातें.

अपने अभिनय के लिए जीते कई पुरस्कार

1/7
अपने अभिनय के लिए जीते कई पुरस्कार

आशुतोष राणा का पूरा नाम आशुतोष रामनारायण नीखरा है. आशुतोष राणा ने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में भी काम किया है.  आशुतोष ने भारतीय टेलीविजन शोज में भी काम किया. उन्होंने अपने अभिनय करियर के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार महेश भट्ट ने उन्हें सेट से बाहर कर दिया था.

महेश भट्ट ने निकाला था सेट से बाहर

2/7
महेश भट्ट ने निकाला था सेट से बाहर

आशुतोष राणा को उनके संस्कारों की वजह से महेश भट्ट ने सेट से बाहर कर दिया था. आशुतोष को शुरुआती दौर में महेश भट्ट से मिलने का मौका मिला था. उन्होंने महेश भट्ट से मिलते ही उनके पैर छू लिए. इस बात से भट्ट नाराज हो गए और आशुतोष को सेट से बाहर करवा दिया.

आशुतोष बार-बार छूते थे महेश भट्ट के पैर

3/7
आशुतोष बार-बार छूते थे महेश भट्ट के पैर

दरअसल, महेश भट्ट को पैर छूने वाले लोगों से नफरत थी. बावजूद इसके आशुतोष जब भी महेश भट्ट से मिलते तो उनके पैर जरूर छूते थे. ऐसे में एक दिन महेश भट्ट ने आशुतोष राणा से इसका कारण पूछ ही लिया.

आशुतोष का जवाब सुन खुश हो गए थे महेश भट्ट

4/7
आशुतोष का जवाब सुन खुश हो गए थे महेश भट्ट

इस पर आशुतोष राणा ने कहा कि बड़ों के पैर छूना मेरे संस्कारों में है और मैं इसे नहीं छोड़ सकता. आशुतोष को बात सुनते ही महेश भट्ट ने उन्हें गले से लगा लिया. 

करियर की शुरुआत टेलीविजन शो स्वाभिमान के साथ की

5/7
करियर की शुरुआत टेलीविजन शो स्वाभिमान के साथ की

आशुतोष राणा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो स्वाभिमान के साथ की थी. उन्होंने फर्ज, साजिश और वारिस जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. इसके अलावा उन्होंने सरकार की दुनिया और बाजी किसकी टीवी शो होस्ट भी किए हैं.

 

आशुतोष राणा ने लिखी हैं कई किताबें

6/7
आशुतोष राणा ने लिखी हैं कई किताबें

आशुतोष राणा के एक बेहतरीन लेखक भी हैं. उन्होंने कई किताबें लिखा हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी जैसी क्षेत्रीय फिल्मों में भी खूब काम किया है.

आशुतोष राणा ने की रेणुका शहाणे से शादी

7/7
आशुतोष राणा ने की रेणुका शहाणे से शादी

आशुतोष राणा की अपनी पत्नी रेणुका शहाणे से पहली मुलाकात हंसल मेहता की फिल्म जयते के दौरान 2001 में हुई थी. हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन यह प्रोजेक्ट आशुतोष और रेणुका के लिए बेहद खास बन गया. कुछ वक्त डेटिंग करने के बाद दोनों ने 25 मई 2001 को शादी कर ली.

ट्रेन्डिंग फोटोज़