Bollywood Worst Film: हर हफ्ते फिल्में रिलीज होती रहती है. जिनमें से कई फिल्में तो हिट साबित होती है और कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद ना केवल दिमाग खराब होता है बल्कि मन भी खराब हो जाता है. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे है. जिसमें कई स्टार थे और उनमें बड़ें-बड़ें सितारे भी शामिल थे. लेकिन अब तक जिसने भी इस वाहियात फिल्म को देखा है उसने अपना माथा ही पीटा है. चलिए जानते है इस वाहियात महारद्दी फिल्म के बारे में. इसे देखने की गलती आप मत करना, वरना आप भी अपना माथा ही पिटेंगे.
2002 में आई इस फिल्म में कई सारे सितारे शामिल थे फिर भी इस फिल्म को हिट साबित नहीं कर पाए. फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसमें कई नामचीन सितारे भी शामिल थे. जिसके वजह से फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. लेकिन जब फिल्म थिएटर में रिलीज हुई तो इस फिल्म को देख फैंस माथा पिटने लग गए और उनकी आत्मा ही कांप गई.
इस फिल्म का नाम 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' है. इसे देखने के बाद आप अपने 2 घंटा 37 मिनट बर्बाद कर देंगे. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार कोहली ने किया है. ये उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म थी. इसमें आपको अरमान कोहली, मनीषा कोइराला, अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी जैसे किरदार देखने को मिलेंगे. ये फिल्म 16 अगस्त 2002 को थिएटर में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में कई सितारे शामिल थे. जिनमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, आदित्य पंचोली, अरशद वारसी, मनीषा कोइराला, सोनू निगम, आफताब शिवदासानी, राज बब्बर, किरण कुमार, रजा मुराद, अमन वर्मा, जॉनी लीवर से लेकर अमरीश पुरी तक गेस्ट रोल में थे. इस फिल्म की स्टोरी एक ऐसे इच्छाधारी नाग की कहानी थी, जो किसी वजह से एक युवती का मनुष्य जन्म ले चुकी अपनी नागिन से रेप करने वालों से बदला लेता है.
इस फिल्म की कहानी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी और फिल्म की तीखी आलोचना कर रहे थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' का बजट 18 करोड़ था. इस फिल्म को IMDb ने 2.7 की रेटिंग दी थी.
बड़े-बड़े सितारों के वजह से फिल्म की ओपनिंग तो ठीक रही, लेकिन दर्शकों को फिल्म की कहानी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और सभी दर्शक फिल्म की तीखी आलोचना करने लगे. जिसका नतीजा यह हुआ कि मेकर्स की जेब में लागत तो वापस आ गई, लेकिन फिल्म की गिनती बीते ढाई-तीन दशक के हिंदी सिनेमा की सबसे कमजोर और वाहियात फिल्म में की जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़