Advertisement
trendingPhotos2461424
photoDetails1hindi

Israel Hamas War first Anniversary : धरती के किसी भी कोने में हो जंग, पिसती है पूरी दुनिया, 21वीं सदी के पांच सबसे खतरनाक युद्ध

Russia Ukraine Conflict, Israel Hamas War: दुनिया में तमाम ऐसी लड़ाइयां हुई हैं, जिन्होंने इतिहास के पन्नों को बदल दिया. कुछ जंग ऐसी हुईं, जिनमें लाखों लोग मारे गए. कुछ ऐसी रहीं, जिन्होंने पूरा का पूरा साम्राज्य ही बर्बाद कर दिया. इसके अलावा कुछ युद्ध ऐसे हुए जिन्होंने लोगों को तिल-तिल कर घुटने और पल-पल मरने को मजबूर कर दिया. इन सभी संघर्षों में पानी की तरह इतना पैसा बहाया गया कि आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. जनहानि का सटीक आंकड़ा दिया जाने की रवायत तो कोई वैसे भी नहीं निभाता है. तस्वीरों में देखिए 2024 सालों में पांच बड़े युद्ध 

रूस-यूक्रेन युद्ध

1/6
रूस-यूक्रेन युद्ध

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) की शुरुआत फरवरी 2014 में हुई थी. तमाम परिस्थितियों से गुजरता हुआ ये एक निरंतर चलने वाला संघर्ष है. जिसमें 10 साल 8 महीने का वक्त बीत चुका है. इसमें मुख्य रूप से रूस और यूक्रेन की सेनाएं शामिल हैं. 24 फरवरी 2022 को संघर्ष तेज हो गया. अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. एक अच्छा खासा खुशहाल देश बर्बाद हो गया लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

इजरायल-हमास युद्ध: 7 अक्टूबर 2023

2/6
इजरायल-हमास युद्ध: 7 अक्टूबर 2023

आज इजराइल-हमास युद्ध की आज पहली बरसी (Israel hamas war first anniversary) है. आज युद्ध को शुरू हुए एक साल पूरा हो गया. पहली बरसी की पूर्व संध्या पर फिलिस्तीनी महिलाओं ने सीज फायर की मांग तेज करते हुए मार्च निकाला. हमास के आतंकवादियों ने  7 अक्टूबर 2023 इजरायल के सीने में ऐसा छुरा भोका था, जिसकी पीड़ा उसे आज भी साल रही है. ये ऐसा जख्म है जिसके घाव अबतक हरे हैं. फिलिस्तीन, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी से शुरू हुए इजरायली हमलों में आतंकवादियों के साथ हजारों आम लोग भी मारे गए. ये संघर्ष कई देशों तक पहुंच गया है. लेबनान (Lebanon Attack) के अलावा यमन में भी 'मार' यानी युद्ध (War) जारी है.

अफगानिस्तान युद्ध

3/6
अफगानिस्तान युद्ध

अमेरिका ने अल-कायदा को समाप्त करने के लिए इस युद्ध की शुरुआत की थी. अफगान वार में कम से कम 30000 अफगान नागरिक मारे गए. यह युद्ध तालिबान, अल कायदा और इनके संगठन और NATO सेना के बीच साल 2001 से चल रहा था. इस युद्ध (Afghanistan WAR) की समाप्ति 30 अगस्त, 2021 को हुई. अमेरिका, दोहा में चले लंबे मंथन के बाद पीस डील के नाम पर अपने हथियार, हेलीकॉप्टर और डॉलर्स छोड़कर निकल लिया था. इस युद्ध का एक मकसद अफगानिस्तान की तत्कालीन तालिबान सरकार को गिराकर इस्लामी शासन लाना वहीं दूसरे पक्ष का टारगेट चरमपंथियों का खात्मा था.

इराक युद्ध

4/6
इराक युद्ध

इराक युद्ध 2003-2011 तक चला. अमेरिका ने सहाम हुसैन के शासन को समाप्त करने के लिए इराक पर आक्रमण किया था. वहां करीब एक लाख लोग युद्ध की भेंट चढ़ गए और  नागरिक मारे गए. इराक आज भी इस जंग से उबर नहीं पाया है. 

सीरिया

5/6
सीरिया

सीरिया की जंग अरब स्प्रिंग के दौरान तब शुरू हुई जब राष्ट्रपति बशर अल-अब्द ने विरोध प्रदर्शन कुचलने की कोशिश की. इस युद्ध में करीब पांच लाख लोग मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हुए. 

यमन की जंग

6/6
यमन की जंग

यमन में जंग के कई रूप हैं. इसका एक चेहरा गृह युद्ध है जो 2014 से जारी है. इस युद्ध में यमन के पूर्व और वर्तमान राष्ट्रपतियों के वफ़ादार गुटों के बीच लड़ाई हो रही है. यहां के हूती आतंकवादियों ने समुद्री व्यापार प्रभावित किया है. एक निश्चित क्षेत्र में वर्चस्व की जंग जारी. दुनिया का नक्शा और ग्लोब खून से लाल हो रहा है. युद्द को फौरन रोकने की जरूरत है लेकिन जंग रुक नहीं रही है. यमन की बात करें तो अभी 24 घंटे पहले ही अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर शुक्रवार को हमला कर उनकी हथियार प्रणालियों, अड्डों और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़