Game Changer Box Office Collection Day 3: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी और दर्शक काफी लंबे समय से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अगर इसकी कमाई की बात करें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा नहीं पाई. चलिए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की.
शंकर की पहली तेलुगू फिल्म गेम चेंजर, जिसमें राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि और एसजे सूर्या मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक IAS ऑफिसर राम नंदन और एक वर्कर अप्पन्ना की है. दोनों का किरदार राम चरण निभा रहे हैं, जो बाप-बेटा हैं. ये फिल्म चुनावी राजनीति में भ्रष्टाचार पर आधारित है, जिसमें सूर्या ने भ्रष्ट नेता का किरदार निभा रहे हैं. रिलीज के बाद से फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं और कमाई के मामले में ये रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है.
अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो इसका पहला वीकेंड बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा. फिल्म की रिलीज से पहले ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये पहले हफ्ते में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को टक्कर दे सकती है, लेकिन फिल्म को वीकेंड पर भी उतनी कमाई नहीं कर पाई, जितनी 'पुष्पा 2' ने एक दिन में कर ली थी. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन सिर्फ 21 करोड़ 50 लाख की कमाई की.
तीसरे दिन ये आंकड़ा और नीचे चला गया. हालांकि, फिल्म ने पिछले साल रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने भारत में अब तक ₹88.93 करोड़ नेट का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ने सिर्फ ₹16.33 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे कुल कलेक्शन ₹88.93 करोड़ हो गया. हालांकि, फिल्म ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, खासकर अपने पहले हफ्ते में.
रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर संक्रांति रिलीज ने ₹51 करोड़ नेट कमाए, लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 57.65% गिरकर ₹21.6 करोड़ पर आ गया. तेलुगू वर्जन के मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी 18.01% रही, जबकि दोपहर के शो में 33.22% रही. तमिल और हिंदी वर्जन के मुकाबले ये आंकड़े बेहतर हैं. इसके अलावा, बालकृष्ण की 'डाकू महाराज' और वेंकटेश की 'संक्रांति की वसतुनाम' जैसी फिल्में भी टक्कर दे रही हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि छुट्टियों के खत्म होने के बाद इसे टिके रहना मुश्किल हो सकता है.
ये 2025 की एक मेगा बजट फिल्म है, जिसको बनाने में करीबन 450 करोड़ लगे हैं. ऐसे में कमाई के आंकड़े मेकर्स को भी निराश कर सकते हैं. पहले ही इस फिल्म की रिलीज में काफई देरी हुई है. फिल्म की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी और इसका नाम 2023 में बताया गया था. इसकी शूटिंग 2021 में शुरू हुई और 2024 में खत्म हुई, हालांकि प्रोडक्शन में कई बार देरी हुई. इसको 2025 में मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज किया गया. ये फिल्म कई फॉर्मेट्स जैसे स्टैंडर्ड, IMAX, 4DX, डॉल्बी सिनेमा और क्यूब EPIQ पर रिलीज की गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़