हाल ही में, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना इलाके में एक दुखद घटना हुई. Google Maps में गलत जानकारी होने की वजह से, तीन लोगों की जान चली गई. ये लोग Google Maps के बताए रास्ते पर जा रहे थे, लेकिन ये रास्ता एक अधूरा पुल था. कार पुल से गिर गई और तीनों लोगों की मौत हो गई.
सबसे पहले, अपने फोन में Google Maps को अपडेट कर लें. पुराने वर्जन में गलत जानकारी हो सकती है. इसलिए, Google Maps को समय-समय पर अपडेट करते रहें. Google Maps में अक्सर नए फीचर्स आते रहते हैं, इसलिए इनके बारे में जानना जरूरी है.
अगर आपको लगता है कि Google Maps आपको कोई ऐसा रास्ता दिखा रहा है जो आपको अजीब लग रहा हो या बहुत संकरा हो, तो किसी स्थानीय व्यक्ति से पूछ लें. हो सकता है कि मैप में सड़क की सही जानकारी न हो.
अगर आप किसी नई जगह जा रहे हैं, तो Google Maps में Street View का इस्तेमाल करें. इससे आपको सड़कों का सही हाल पता चल जाएगा.
Street View का इस्तेमाल करने के लिए, मैप पर कंपास के ऊपर वाले आइकन पर क्लिक करें, Street View चुनें, और फिर अपने डेस्टिनेशन को सर्च करें. रास्ते पर निकलने से पहले, जूम करके Google Maps में दिखाए गए रास्ते को अच्छे से देख लें. इससे आपको रास्ते के बारे में सही जानकारी मिलेगी और आप सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे. याद रखें कि Google Maps में सड़कों की जानकारी हमेशा अपडेट नहीं होती है, लेकिन Street View से आपको सड़क का सही हाल पता चल सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़