Happy Birthday Shah Rukh Khan- Car Collection: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को हुआ. यानी, आज वह 58 साल के हो गए हैं. उनका केवल बॉलीवुड करियर ही करीब 30 साल का है. इस दौरान में उन्होंने देश के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत नाम कमाया. वह अपने अभिनय, हास्य और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.
क्या आप जानते हैं कि वह कारों के भी बड़े शौकीन हैं? उनके पास आलीशान कार कलेक्शन है, जिसमें दुनिया की कुछ सबसे महंगी और शानदार कारें शामिल हैं. वह अपनी कारों को बहुत प्यार करते हैं. शाहरुख खान को काफी बार उनकी महंगी कारों के साथ देखा जाता रहा है.
शाहरुख खान ने इसी साल एक नई रोल्स रॉयस कार को अपने कलेक्शन में शामिल किया है. यह रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज है. कुछ कस्टमाइजेशन के साथ इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा होनी की संभावना है. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान ने इस नए रोल्स रॉयस मॉडल के लिए VIP लाइसेंस प्लेट नंबर '0555' भी लिया है.
उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप भी है. हालांकि, फैंटम सेडान का यह टू-डोर कन्वर्टेबल वर्जन बंद हो गया है. फैंटम ड्रॉपहेड कूप में 6.8-लीटर का V12 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 465 PS पावर और 750 Nm टार्क जनरेट करता है. बंद होने के समय इसके बेस नॉन-कस्टमाइज्ड वर्जन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये थी.
शाहरुख खान के गैराज में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी है. यह शानदार टू-डोर बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कूप 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 505 पीएस मैक्स पावर और 660 एनएम पीक टॉर्क आउटपुट देने की क्षमता रखता है.
बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज में रोल्स रॉयस या बेंटले की वैल्यू भले ही ना मिलती हो लेकिन शानदार एक्सपीरियंस और बेहतरीन इंजीनियरिंग के मामले में यह किसी से कम भी नहीं है. शाहरुख खान के पास बीएमडब्ल्यू 760 Li सेडान है. इसमें 6.0-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन है.
शाहरुख खान के कार कलेक्शन में जर्मन इंजीनियरिंग का एक और शानदार प्रोडक्ट है. उनके पास Audi A8L है. उनकी ऑडी ए8 एल में 4.2-लीटर वी8 डीजल इंजन है, जो 384 पीएस मैक्स पावर और 850 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़