India biggest railway station: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जिसके जरिए रोजाना 4 करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां है, जहां पर 1-2 नहीं बल्कि 23 प्लेटफार्म हैं.
भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन दिल्ली या मुंबई में नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में है. इसका नाम हावड़ा रेलवे जंक्शन है. यहां पर 23 रेलवे प्लेटफार्म हैं और 26 रेलवे लाइनें बिछी हैं.
हावड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में हुगली नदी के किनारे पश्चिमी तट पर बना है. यह भारत का सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला रेलवे जंक्शन है. इस स्टेशन से रोजाना 600 ट्रेन गुजरती हैं.
हावड़ा रेलवे जंक्शन से हर रोज 10 लाख लोग विभिन्न स्थानों के लिए आवाजाही करते हैं. दिन हो या रात, आपको इस स्टेशन पर हर वक्त लोगों का कोलाहल दिखाई देगा. ऐसा लगता है कि यह छोटा सा शहर बन गया है.
यह भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से भी एक है. हावड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण वर्ष 1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था. यह स्टेशन स्वतंत्रता आंदोलन की गतिविधियों का भी केंद्र रहा. क्रांतिकारियों की बैठकें और योजनाएं यहीं पर बनती थीं.
हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का इकलौता स्टेशन है, जिसका सीधा संपर्क बांग्लादेश से है. इसी स्टेशन से भारत की मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता से ढाका तक आती-जाती है. यह दोनों देशों के रिश्तों को जोड़ने वाली ट्रेन है.
यह देश के सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशनों में से एक है. यहां पर आकर आपको देश की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस होगा. यह स्टेशन इतना बड़ा है कि वहां पर एक साथ अलग-अलग प्लेटफार्म पर 23 रेल खड़ी हो सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़