Advertisement
trendingPhotos2573787
photoDetails1hindi

Merry Christmas 2024: सांता क्लॉज का असली गांव कहां है? जहां हर दिन मनाया जाता है क्रिसमस, तो चलिए विलेज की सैर करते हैं

Visit Santa Claus Village In Rovaniemi: सोमवार 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है. आप सबने सांता क्लॉज के बारे में कई बार सुना होगा, सांता को सिर्फ टीवी पर देखा या सुना होगा, लेकिन  कभी इनके रहने के बारे में पता किया है कि आखिर ये कहां रहते हैं. सांता क्लॉज का गांव कहां है? सांता क्लॉज का गांव कैसे दिखता है. तो आइए इस ‌2024 के क्रिसमस आपको प्यारे सांता के गांव की सैर करवाते हैं.आपको सांता क्लॉज के गांव लिए चलते हैं.

सांता क्लॉज के गांव की सैर करें

1/7
सांता क्लॉज के गांव की सैर करें

आप कल्पना कीजिए कि सफेद बर्फ से ढका हुआ एक परिदृश्य है, जिसके आस-पास हिरन चर रहे हों और लॉग केबिन नरम आर्कटिक प्रकाश में गर्मजोशी से चमक रहे हों. बच्चे खुशियों से चहक रहे हो, सांता आपको गिफ्ट दे रहे हो और आप जन्नत की तरह महससू कर रहे हो. ये जो हम कल्पनाओं की बात कह रहे हैं यह असली हकीकत भी है आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है. और यह सच है आपके प्रिय सांता क्लॉज के गांव का.

हर साल सांता के गांव जा सकते हैं

2/7
हर साल सांता के गांव जा सकते हैं

फ़िनिश लैपलैंड के बर्फ़ से ढके विस्तार में ऊपर एक ऐसी जगह है जहां हर दिन क्रिसमस का जीवन लोग जी रहे हैं. यह एक ऐसी जगह है जहां ऐसा लगता है जैसे आप किसी कहानी की किताब में कदम रख रहे हैं, जहाँ जादू न केवल संभव है बल्कि हकीकत में भी महसूस होगा. आप सांता क्लॉज़ विलेज में साल के हर दिन सांता क्लॉज़ से मिल सकते हैं. सांता से मिलना एक अनूठा अनुभव है, चाहे आप साल के किसी भी समय यहां जाएं. सांता का उपहार बैग हमेशा अच्छे उत्साह, गर्मजोशी और दोस्ती से भरा ही मिलेगा.

जन्नत जैसा सांता क्लॉज का गांव

3/7
जन्नत जैसा सांता क्लॉज का गांव

सांता क्लॉज़ विलेज हमें परियों की कहानियों और कहानियों की दुनिया की याद दिलाता है जहाँ सिर्फ बच्चों का ही नहीं सभी लोगों का स्वागत होता है. सांता के वास्तविक गांव के बारे में किसी को जानकारी नहीं है, लेकिन बर्फ से ढके रहने वाले फिनलैंड के लैपलैंड में ‘रोवानिएमी’ जगह को सांता क्लॉज के आधिकारिक गांव के रूप में जाना जाता है. इस गांव में हर साल दुन‍ियाभर से लोग यहां सांत से मिलने पहुंचते हैं.

फिनलैंड में है सांता क्लॉज का गांव

4/7
फिनलैंड में है सांता क्लॉज का गांव

फिनलैंड की लोककथाओं की मानें तो 270 ईसवीं में सांता इसी क्षेत्र में जन्‍मे थे. यहां के ‘रोवानिएमी’ गांव में  सांता क्लॉज जैसा सांता रहता है. ट्रैवल मैप में यहं गांव अब इसी नाम से जाता है. इस गांव में सांता का एक ऑफिस और स्टाफ हैं. यहां तक की इसकी एक आधिकारिक वेबसाइट भी है.

23 दिसंबर से ही क्रिसमस सेलिब्रेशन

5/7
23 दिसंबर से ही क्रिसमस सेलिब्रेशन

रोवानिएमी में सांता क्लॉज का ऑफिस भी है. यहां सांता बच्चों के लिए गिफ्ट पैक करते नजर आते हैं. खास बात ये है कि इस गांव में 23 दिसंबर से ही क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरूआतो हो जाती है. यहां सांता इज ऑन हिज वे नाम के इवेंट से क्रिसमस की शुरूआत होता है. इसी दिनसांता क्लॉज अपनी स्लेज के जरिए लोगों से मिलने निकल पड़ते हैं.

क्रिसमस व्यंजन

6/7
क्रिसमस व्यंजन

सांता के गांव में आपको स्थानीय व्यंजनों का आनंद खूब मिलेगा. आरामदायक रेस्तराँ में रेनडियर स्टू से लेकर मीठी दालचीनी पेस्ट्री तक, हार्दिक फिनिश व्यंजन परोसे जाते हैं. जब आप यहं बैठें होंगे तो बाहर हल्की बर्फ गिर रही हो और गर्म मुल्तानी शराब पीना उत्सव जैसा लगता है, हर घूँट आपको अंदर से गर्म कर देता है.

कैसे पहुंचे सांता क्लॉज के गांव?

7/7
कैसे पहुंचे सांता क्लॉज के गांव?

सांता क्लॉज के गांव जाने के लिए सबसे पहले आपको रोवानिएमी सिटी पहुंचना होगा. यहां पहुंचने के लिए आपको हेलसिंकी से फ्लाइट लेनी होगी, फिर लैपलैंड जाने के लिए सांता एक्सप्रेस लेकर आप सांता क्लॉज के गांव पहुंच सकते हैं. यहां से आपको ट्रेन आसानी से मिल सकती है. सांता क्लॉज़ विलेज एक पारिवारिक गंतव्य है जहाँ सभी उम्र के लोगों के लिए देखने और करने के लिए बहुत कुछ है. तो आप कब जा रहे हैं सांता के गांव. इनपुट santaclausvillage और फोटो santaclausvillageofficial/ इंस्टाग्राम पेज से लिया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़