Advertisement
trendingPhotos2596431
photoDetails1hindi

Photos: धूं-धूंकर कर जल रहा लॉस एंजिलिस, हर तरफ आग का तांडव...मगर नहीं थम रहीं अमीरों की डिमांड

Los Angeles fire: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की भयावहता को सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. इसी बीच लॉस एंजेलिस के प्रशांत पेलिसेड्स इलाके में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी कीथ वासरमैन ने अपने घर को बचाने के लिए ट्विटर पर प्राइवेट फायरफाइटर्स की मांग की. उन्होंने लिखा कि क्या किसी के पास प्राइवेट फायरफाइटर्स का कॉन्टैक्ट है? 

कैलिफोर्निया के जंगलों भीषण आग

1/8
कैलिफोर्निया के जंगलों भीषण आग

अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को तबाही के मुहाने पर ला खड़ा किया है. जहां हजारों लोग अपना सब कुछ खोने के बाद सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं, वहीं एक अमीर शख्स का सवाल सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना झेल रहा है. उसने कुछ ऐसा कह दिया कि दुनियाभर में वायरल हो गया. 

प्राइवेट फायरफाइटर्स चाहिए!

2/8
प्राइवेट फायरफाइटर्स चाहिए!

असल में लॉस एंजेलिस के प्रशांत पेलिसेड्स इलाके में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी कीथ वासरमैन ने अपने घर को बचाने के लिए ट्विटर पर प्राइवेट फायरफाइटर्स की मांग की. उन्होंने लिखा कि क्या किसी के पास प्राइवेट फायरफाइटर्स का कॉन्टैक्ट है? हमारे घर को बचाने के लिए तुरंत मदद चाहिए. कोई भी कीमत देने को तैयार हूं. यह पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार बन गई.

लोगों की प्रतिक्रिया काफी गुस्से वाली..

3/8
लोगों की प्रतिक्रिया काफी गुस्से वाली..

वासरमैन की इस अपील को लोगों ने अमीरों की स्वार्थी मानसिकता का उदाहरण बताया. एक यूजर ने लिखा कि आपकी बीमा पॉलिसी होगी, लेकिन क्या आप चाहते हैं कि जरूरी संसाधन आपके घर के लिए ही लग जाएं, जबकि हजारों लोग अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं?" एक अन्य ने तंज कसा कि पैसों से हर चीज़ खरीदने की कोशिश करते हो, लेकिन इंसानियत शायद नहीं.

उधर सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही

4/8
उधर सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की भयावहता को सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. 'प्लैनेट लैब्स PBC' द्वारा जारी की गई तस्वीरें आग से जले हुए घरों और आसमान में छाए धुएं को दिखाती हैं. ईटन कैन्यन में 7 जनवरी को शुरू हुई यह आग अब तक हजारों एकड़ जमीन और सैकड़ों घरों को तबाह कर चुकी है. लॉस एंजेलिस के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इसे "एटॉमिक बम गिरने जैसा विनाश" बताया.

30,000 लोग बेघर, पानी की भारी कमी

5/8
30,000 लोग बेघर, पानी की भारी कमी

लॉस एंजेलिस के फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि आग बुझाने के लिए पानी के स्रोत खत्म हो रहे हैं. प्रशांत पेलिसेड्स में हालात इतने खराब हैं कि फायर हाइड्रेंट भी सूख गए हैं. अब तक 30,000 लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं, जबकि 10,000 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं.

आर्थिक नुकसान का अंदाजा करीब 50 अरब डॉलर

6/8
आर्थिक नुकसान का अंदाजा करीब 50 अरब डॉलर

विशेषज्ञों का मानना है कि यह आग अमेरिका के इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदा बन सकती है. जेपी मॉर्गन के एक एनालिस्ट के मुताबिक, कुल नुकसान 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जिसमें 20 अरब डॉलर बीमा कंपनियों के जरिए कवर किए जाएंगे.

प्राइवेट फायरफाइटर्स का ट्रेंड: अमीरों के लिए खास सुविधा?

7/8
प्राइवेट फायरफाइटर्स का ट्रेंड: अमीरों के लिए खास सुविधा?

यह पहली बार नहीं है जब अमीरों ने अपनी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट फायरफाइटर्स का सहारा लिया हो. 2019 से ही कैलिफोर्निया में अमीर लोग इन सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह कदम हर बार विवाद खड़ा करता है. यह सवाल उठता है कि क्या पैसे वालों के लिए अलग नियम होने चाहिए, जबकि आम जनता बेसिक सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही हो.

सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद डिलीट किया अकाउंट

8/8
सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद डिलीट किया अकाउंट

वासरमैन ने पहले तो आलोचकों को 'ट्रोल' कहकर मजाक उड़ाया, लेकिन बढ़ते दबाव के बीच उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया. उनकी इस हरकत ने आग की तबाही के बीच एक और बहस छेड़ दी है कि क्या प्राकृतिक आपदाओं में अमीर और गरीब के लिए अलग नियम हो सकते हैं? Photos: Agencies

ट्रेन्डिंग फोटोज़