Advertisement
trendingPhotos2596406
photoDetails1hindi

बैठे-बैठे हो रहे हैं बोर, तो एंड्रॉयड फोन पर खेलें ये 5 मजेदार गेम्स, इंटरनेट की भी जरूरत नहीं

Smartphone 5 Best Games: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर खेलने के लिए कई सारे ऑनलाइन गेम्स मौजूद हैं लेकिन उनको खेलने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन, अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं और फोन पर बिना इंटरनेट के खेलने के बेस्ट एंड्रॉयड गेम्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आज हम आपको ऐसे 5 बेहतरीन गेम्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप फोन पर ऑफलाइन खेल पाएंगे. 

 

Asphalt 8: Airborne

1/5
Asphalt 8: Airborne

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Asphalt 8: Airborne गेम का है. यह एंड्रॉयड पर सबसे ज्यााद पसंद किए जाने गेम्स में से एक है. यह एक रेसिंग गेम है. लेकिन, इसे खेलने के लिए आपको फोन में काफी स्टोरेज होना चाहिए, क्योंकि इसका साइज काफी बड़ा है. 

 

Badland

2/5
Badland

यह गेम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर खूब खेला जाता है. यह एक साइड स्क्रॉलिंग एक्शन एडवेंचर गेम है जिसे कई लोग खेलना पसंद करते हैं. इस गेम को एक फॉरेस्ट में सेट किया गया है. इस गेम में मल्टीप्लेयर मोड भी है. इस गेम को 4 लोग मिलकर भी खेल सकते हैं. 

 

Fruit Ninja

3/5
Fruit Ninja

इस लिस्ट में चौथा नाम फ्रूट निंजा गेम का है. यह काफी इंट्रैस्टिंग गेम है. इसमें आपको स्क्रीन पर आने वाले फ्रूट्स को अपनी फिंगर से स्वाइप करके काटना होता है. लेकिन, फ्रूट्स के साथ विस्फोटक भी आते हैं, जिन्हें आपको नहीं काटना होता है. 

 

Temple Run

4/5
Temple Run

यह स्मार्टफोन पर खेला जाने वाला सबसे पॉपुलर गेम है. कई लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं. इस खिलाड़ी को अपनी जान बचाने के लिए भागना होता है और दीवार से टकराने, खाई में गिरने आदि से बचना होता है और साथ में प्वॉइंट कलेक्ट करने होते हैं. यह गेम आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. 

 

Subway Surfers

5/5
Subway Surfers

यह गेम भी टेंपल रन जैसा ही है. इसमें भी खिलाड़ी को लगातार भागना होता है और रास्ते में आने वाले हर्डल्स से बचना होता है और साथ में प्वॉइंट कलेक्ट करने होते हैं. इस गेम को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़