City Killer Asteroid: NASA ने एक एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की भविष्यवाणी की है. स्पेस एजेंसी का मानना है कि इससे होने वाला विस्फोट एक बड़े शहर को पूरी तरह से तबाह कर सकता है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 YRF है. यह हमारी पृथ्वी की तरफ 60 हजार किलोमीटर की स्पीड से आ रहा है. यह बड़े से बड़े शहर को तुरंत तबाह करने की क्षमता रखता है.
वैज्ञानिकों की मानें तो अगर 2024 YRF साल 2032 में धरती से टकराता है तो यह उत्तरी दक्षिण अमेरिका से लेकर प्रशांत महासागर और उप-सहारा अफ्रीका समेत एशिया तक फैले एक पतली पट्टी में कहीं पर भी गिर सकता है.
भारत के लिए यह चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि इन इलाकों मे भारत का चेन्नई शहर आता है. साथ ही इसमें चीन का हाईनान आइलैंड समेत कई घनी आबादी वाले इलाके हैं. NASA का अनुमान है कि वर्तमान में इसके पृथ्वी टकराने की संभावना 48 में से 1 है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर यह क्षुदग्रह धरती से टकराता है तो इससे 8 मेगाटन TNT का विस्फोट हो सकता है. यह जापान के हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 500 गुना अधिक ताकतवर होगा.
NASA का कहना है कि इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी के करीब पहुंचने पर हवा में तेज विस्फोट होगा. इससे हवा जहरीली हो जाएगी और कुछ ही देर में पूरा शहर तबाह हो जाएगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह क्षुदग्रह एक शहर को पूरी तरह से खत्म कर देगा.
वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने में वक्त है. ऐसे में इसे शहर के समुदर की तरफ मोड़ने के लिए किसी तकनीक को विकसित किया जाएगा. NASA इस क्षुदग्रह की मॉनीटरिंग में जुटा हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़