Advertisement
trendingPhotos2037961
photoDetails1hindi

PHOTOS: श्रीनगर के लाल चौक से आई नए साल के जश्न की ऐसी तस्वीर, जिस पर हर भारतीय इतराएगा!

Jammu and Kashmir New Year: कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक पर पहली बार नए साल का जश्न मनाया गया. पर्यटन विभाग ने श्रीनगर के घंटाघर में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. नए साल के जश्न में हिस्सा लेने के लिए यहां सैकड़ों लोग घंटाघर पर एकत्र हुए. इसे देखकर आप यही कहेंगे कि यह बदलते कश्मीर की बदलती तस्वीर है!

1/6

स्थानीय लोगों के साथ-साथ कश्मीर घाटी में आने वाले पर्यटकों ने भी समारोह में भाग लिया. सभी पर्यटक क्लॉक टावर पर  आयोजित समारोह को लेकर बेहद उत्साहित थे. श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों से स्थानीय लोग भी नए साल के जश्न में शामिल हुए. एक स्थानीय युवती ने कहा कि मैं आज यहां आकर बेहद खुश हूं. मैंने श्रीनगर के क्लॉक टावर पर आयोजित होने वाले इन समारोहों के बारे में काफी सुना था और मैंने अपने पिता से मुझे यहां ले आने के लिए कहा, ताकि मैं भी इसे देख सकूं. यहां से नया साल ला सकूं.

2/6

लड़की ने आगे कहा कि मैंने लाल चौक ने ऐसे दृश्य पहले कभी नहीं देखे थे और समारोह का हिस्सा बनना मुझे भाग्यशाली महसूस कराता है. मुझे श्रीनगर शहर में विशेष रूप से लाल चौक पर की गई लाइटिंग और सजावट काफी पसंद आई, जिसने शहर को स्मार्ट सिटी में बदल दिया है.

3/6

कश्मीर घाटी में घूमने आए पर्यटक, क्लॉक टावर इलाके में जश्न मनते देखकर हैरान रह गए. गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसी जगहों के रिसॉर्ट, सभी होटल और गेस्ट हाउस पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. यह साल पर्यटन के लिहाज से जम्मू-कश्मीर के लिए बेहतर रहा है.

4/6

आपको जानकर हैरानी होगी कि 2022 ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों के आगमन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब सरकार को उम्मीद है कि 2024 गुजरे साल 2023 की तुलना में अधिक पर्यटक लाएगा. यहां की एक बड़ी आबादी पर्यटन पर निर्भर करती है.

5/6

कश्मीर पहुंचे पर्यटक रमेश सिंह ने कहा कि हम नए साल पर कश्मीर में रहना चाहते थे. हम श्रीनगर के घंटा घर पर होने वाले समारोह को एक्सपीरिएंस करना चाहते थे और उसे देखना भी चाहते हैं. हम बहुत खुश हैं. हम पहले ही गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जा चुके हैं और हम कुछ अन्य स्थानों पर भी जाने की योजना बना रहे हैं. हम कश्मीर घाटी की अपनी यात्रा का आनंद ले रहे हैं और दूसरों से भी एक बार कश्मीर आने के लिए कहते हैं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि घाटी में रहने के दौरान हमें बर्फबारी देखने को मिलेगी और हम देश भर में सभी को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं.

6/6

पर्यटन विभाग ने पूरे कश्मीर घाटी में नए साल की पूर्व संध्या पर कई जश्न समारोह आयोजित किए हैं. गुलमर्ग में नए साल का जश्न मनाने के लिए पूरे भारत से कलाकार आएंगे. पहलगाम और सोनमर्ग जैसे अन्य रिसॉर्ट्स ने भी कई उत्सव आयोजित किए गए हैं, लेकिन श्रीनगर के लाल चौक में सबसे बड़ा कार्यक्रम देखने को मिला, जिसने हजारों लोगों को आकर्षित किया. माइनस तापमान होने के बावजूद लोग जश्न में शामिल हुए और नए साल का इस्तकबाल किया. इस उम्मीद से कश्मीर में एक नया सवेरा नई तस्वीर लेकर आएगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़