Nirahua 5 Superhit Movies: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी फैन फॉलोइंग भी उतनी ही बड़ी संख्या में जितनी एक बॉलीवुड हीरो की. उनको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्मों को खूब पसंद भी किया जाता है. आज हम आपको निरहुआ के उस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भी तोड़ नहीं पाए.
2 फरवरी, 1979 को गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी. उनको 2003 में उनके पहले म्यूजिक एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने 2006 में भोजपुरी फिल्म 'हमका ऐसा वैसा ना समझा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और देखते ही देखते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने लगे. आज हम उनके जन्मदिन पर उनकी उन 5 सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 1 साल के अंदर रिलीज हुई थी. उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया.
'निरहुआ रिक्शावाला' 2008 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन दिनकर कपूर ने किया था. इसके बाद 2015 में इसका सीक्वल रिलीज हुआ था 'निरहुआ रिक्शावाला 2'. इसका निर्देशन सतीश जैन ने किया था. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे नजर आए थे. इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था, जो एक रिक्शा वाले के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का बजट लगभग 2 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ रुपये कमाए थे.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म 'गुलामी' 2015 में रिलीज हुई एक सुपरहिट फिल्म थी, जिसका निर्देशन टीनू वर्मा ने किया था. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव के अलावा मधु शर्मा, शुभी शर्मा, सारा शर्मा, टीनू वर्मा और सुधेश कौल जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. इस फिल्म का बजट लगभग 2 करोड़ रुपये था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
निरहुआ की फिल्म 'जिगरवाला' भी 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन स्वरूप कुमार ने किया था. फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, प्रियंका पंडित, सुशील सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म का बजट लगभग 1.5 करोड़ रुपये था2, और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये एक शानदार एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म है, जिसको आज भी काफी पसंद किया जाता है.
निरहुआ की ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्रा ने किया था. फिल्म में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के अलावा आम्रपाली दुबे, और अशोक समर्थ जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने परिवार की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान जाता है. फिल्म का बजट लगभग 3 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
निरहुआ की फिल्म 'राजाबाबू' भी 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया था. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, मोनालिसा और रवि किशन नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी फिल्म की कहानी एक छोटे से गांव से शहर आए शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में ढेर सारा रोमांस, एक्शन और कॉमेडी देखने को मिलती है. 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ की कमाई की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़