Saif Ali Khan Mumbai House Price: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई वाले घर 15 जनवरी 2025 की देर रात करीब 2 बजे हमला हुआ. एक चोर दाखिल हुआ और उसने एक्टर पर चाकू से वार किया. एक्टर पर चोर ने 6 वार किए. दो बड़े घाव हैं तो एक वार रीढ़ के पास हुआ. सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और सर्जरी पूरी हो चुकी है. इस घटना के बाद उनका परिवार, रिश्तेदार, सेलेब्स और सभी फैंस काफी हैरान हैं. सवाल ये उठता है कि इतनी सिक्योरिटी के बीच आखिर ये हमला कैसे हुआ. चलिए आपको दिखाते हैं आखिर सैफ अली खान मुंबई में कहां रहते हैं. कैसा उनका घर दिखता है और उनके घर की कीमत कितनी है.
पटौदी परिवार के लाडले सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के बारे में खूब सुना होगा. जिसकी कीमत 800 करोड़ रुपये बताई जाती है. लेकिन उनका मुंबई वाला घर भी कम आलीशान नहीं है. जिसे उन्होंने और उनकी पत्नी करीना कपूर ने खुद सजाया है. सैफ अली खान का ये घर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में स्थित है.
सैफ अली खान की बिल्डिंग का नाम 'सतगुरु शरण' है जिसमें 12 मंजिल है. एक्टर का घर 7वीं मंजिल पर है. जिसे उन्होंने 10 साल पहले रियल एस्टेट डेवलपर सतगुरु बिल्डर्स से खरीदा था. मार्केट सोर्स का कहना है कि ये घर 10 हजार वर्ग फुट में फैला है. इसमें 5 बेडरूम, एक जिम, एक म्यूजिक रूम और 6 टेरेस बालकनी है.
कहा जाता है कि सैफ अली खान के लिए इस घर में एक्सक्लूसिव टेरेस और स्विमिंग पूल भी है. जहां कई बार करीना कपूर पार्टी भी होस्ट कर चुकी हैं. वहीं उनके बच्चे भी खूब पार्टी करते हैं. मालूम हो, सैफ अली खान और करीना कपूर के दो बच्चे हैं जेह और तैमूर. वहीं सैफ की पहली पत्नी अमृता से भी दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान.
सैफ के घर में रॉयल और मॉर्डन टच से सजाया गया है.अक्सर सवाल पूछा जाता है कि सैफ अली खान के मुंबई वाले घर की कीमत कितनी है. तो लोकल ब्रोकर्स बताते हैं कि ब्रांद्रा जैसे पॉश एरिया में ₹ 70,000 प्रति वर्ग फुट है. वहीं कुछ का कहना है कि ये कीमत और ज्यादा है. एक रिपोर्ट दावा करती है कि मुंबई वाले इस घर की कीमत 103 करोड़ रुपये है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, सैफ अली खान की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है. वह ब्रांड प्रमोशन, इन्वेस्टमेंट, बिजनेस वेंचर और फिल्मों के जरिए कमाई करते हैं. साल 2023 की एक रिपोर्ट बताती है कि उन्होंने 30 करोड़ रुपये तक सलाना कमाते हैं. उनके पास फिल्म प्रोडक्शन कंपनी Illuminati Films and Black Knight Films भी है तो फैशन ब्रांड 'Myntra' में भी पार्टनरशिप है.
सैफ अली खान के अलावा करीना कपूर की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 485 करोड़ रुपये आंकी जाती हैं. वह एक फिल्म के 10 करोड़ के करीब चार्ज करती हैं. वहीं गाड़ियों की बात करें तो सैफ के पास कई महंगी गाड़ियां हैं जैसेMercedes-Benz S350, Audi Q7 से लेकर जीप तक.
ट्रेन्डिंग फोटोज़