Advertisement
trendingPhotos2576629
photoDetails1hindi

7300 करोड़ की संपत्ति, दुनिया के चौथे सबसे अमीर स्टार, विदेशों में दो बंगले, प्राइवेट जेट और IPL टीम, इन महंगी चीजों के मालिक हैं शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Most Expensive Things: दीवाना फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाहरुख खान को इंडस्ट्री में 32 साल हो गए हैं. इन 32 सालों में शाहरुख ना केवल बॉलीवुड के किंग खान बन गए जीरो से हीरो तक का सफर तय किया. साथ ही धन-दौलत और शान-शौकत में भी इजाफा हुआ. यहां तक कि Siasat के मुताबिक 7300 करोड़ के मालिक शाहरुख दुनिया के टॉप रिचेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. 

1/8

तो चलिए आज हम आपको शाहरुख खान के पूरे साम्राज्य के बारे में बताते हैं. साथ ही ये भी बताते है कि वो कितनी महंगी चीजों के मालिक हैं.

 

मन्नत

2/8
मन्नत

शाहरुख खान जिस लैविश बंगले में रहते हैं उसका नाम तो बच्चा-बच्चा जानता है. मन्नत ना केवल नाम से रॉयल है बल्कि अंदर का नजारा तो ऐसा है कि ठाट बाट बिल्कुल राजाओं जैसे हैं. ये आलीशान बंगला 27,000 स्क्वायर फीट में बना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग खान के इस बंगले की कीमत करीबन 200 करोड़ है.

आईपीएल टीम के मालिक

3/8
आईपीएल टीम के मालिक

शाहरुख खान ने अपने पैसा आईपीएम टीम में भी लगाया है. इस टीम की नाम कोलकाता नाइट राइडर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टीम करीबन 718 करोड़ की है.  

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट

4/8
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट

शाहरुख खान और गौरी ने साल 2002 में प्रोडक्शन हाउस ओपन किया था. जिसका नाम 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' है. इस प्रोडक्शन हाउस के तले कई फिल्मों को निर्माण हो चुका है. पहली फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' थी. जिसमें शाहरुख के अलावा जूही चावला लीड में थीं. इसके अलावा 'अशोका' और 'चलते-चलते' फिल्में बनीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कंपनी 500 करोड़ की है.

 

प्राइवेट जेट

5/8
प्राइवेट जेट

बॉलीवुड में कई नामचीन सितारे हैं जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट है. इन सितारों में किंग खान का भी नाम शामिल है. जिसकी कीमत करीबन 350 करोड़ बताई जा रही है. शाहरुख के अलावा कई और हस्तियों के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है. जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित का नाम शामिल है.

 

विदेशों में दो बंगले

6/8
विदेशों में दो बंगले

शाहरुख खान और गौरी खान की प्रॉपर्टी विदेशों में भी है. इनका एक घर बंगला लंदन में है तो दूसरा दुबई है. दोनों की कीमत से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किंग खान ने बीतते समय के साथ कितनी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग खान के दुबई वाले बंगले जन्नत की कीमत 100 करोड़ और लंदन वाले आलीशान विला की कीमत करीबन 183 करोड़ है. 

 

7/8

शाहरुख खान कारों के भी शौकीन हैं. इनके पास एक से बढ़कर एक कार है. इतना ही नहीं इनके कलेक्शन में Rolls Royce Cullinan कार भी शामिल है जिसकी कीमत करीबन 10 करोड़ है.

 

लग्जरी वैनिटी वैन

8/8
लग्जरी वैनिटी वैन

शाहरुख खान आलीशान लग्जरी वैनिटी के भी मालिक हैं. एक्टर कहीं भी किसी भी शूट पर जाते हैं तो इसी लग्जरी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं. इस वैनिटी वैन की कीमत करीबन 4 करोड़ है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़